दिल्ली

delhi

दिल्ली कंझावला केस: कड़ाके की ठंड में रातभर थाने के सामने बैठा रहा अंजलि का परिवार

By

Published : Jan 10, 2023, 2:36 PM IST

Anjali family sitting in front of police station
Anjali family sitting in front of police station

दिल्ली कंझावला मामले में पीड़िता अंजलि का परिवार अब सुल्तानपुरी थाने के बाहर बैठ कर अपना विरोध जता (Anjali family sitting in front of police station) रहा है. परिवार की मांग है कि मामले को धारा 302 के तहत दर्ज किया जाए.

थाने के सामने बैठ रहा अंजलि का परिवार

नई दिल्ली:दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन मामले (Kanjhawala Hit and Run Case) में परिजनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. पीड़िता अंजलि को न्याय दिलाने की मकसद से अब परिजन सड़क पर उतर कर विरोध जता रहे हैं. इसी क्रम में कड़ाके की ठंड के बीच, अंजलि का परिवार रातभर सुल्तानपुरी थाने के बाहर बैठा (Anjali family sitting in front of police station) रहा.

प्रदर्शन पर बैठे अंजलि के परिजनों की मांग है कि मामले में 302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. परिवार बैनर लेकर थाने के बाहर बैठा हुआ है और अंजलि को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है. परिजनों ने कहा कि भले ही 100 दिन ही क्यों ना लग जाएं लेकिन वे न्याय मिलने तक यहीं बैठे रहेंगे. अंजलि के मामा और परिवार के करीबी डॉ. भूपेंद्र चौरसिया ने कहा कि डीसीपी ने मुलाकात का वक्त दिया है, जब मुलाकात होगी तब यही मांग की जाएगी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. जब तक धारा 302 में मामला तब्दील नहीं होगा तब तक परिवार थाने के बाहर सर्दी में इसी तरह बैठा रहेगा. ऐसे में अब देखना होगा कि परिवार द्वारा शुरू किया गया यह प्रदर्शन, कितना लंबा चलता है. लेकिन जिस तरह कड़ाके की ठंड में भी परिवार थाने के बाहर बैठा है, उससे यह तो स्पष्ट हो चुका है कि यह मामला अभी थमने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें-कंझावला केस में सुल्तानपुरी थाने के बाहर कैंडल जलाकर अंजलि को दी गई श्रद्धांजलि

फिलहाल कंझावला मामले को लेकर युवती के परिजन समेत अन्य लोगों में भी उबाल देखने को मिल रहा है. अंजलि के परिजन और बाकी सभी लोग न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले लोगों ने मंगोलपुरी वाई ब्लॉक से सुल्तानपुरी थाने तक एक मार्च भी निकाला था. मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. वहीं सभी आरोपियों ने भी अंजलि के गाड़ी के नीचे फंसे होने की जानकारी होने की बात कबूल कर ली है, जिसके बाद परिजन और भी आक्रोशित हैं. नतीजतन अंजलि के परिजन मामले को धारा 302 के तहत दर्ज के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से अंजलि की मां नाखुश, लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details