दिल्ली

delhi

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची

By

Published : May 17, 2023, 9:21 AM IST

उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में जूते-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग लगने का खतरा था, इस कारण उसे भी खाली करवा लिया गया था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. इसके बाद कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि कूलिंग का काम अभी भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक, जूता चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लगी और देखते-देखते पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की एक के बाद एक 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग इतनी भीषण लगी थी कि आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग लगने की आशंका बन गई थी. इसके चलते एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराया गया और पूरे इलाके में बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई, ताकि शॉर्ट सर्किट के चलते और तेजी से आग ना फैले.

ये भी पढ़ेंः CM आवास के रेनोवेशन में हुई गड़बड़ियों सहित 67 फाइलें गायब, जांच अधिकारी बोले- मेरे घर की छानबीन की गई

जानकारी के मुताबिक घटन के वक्त उस फैक्ट्री के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, जिसके चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि अंदर रखा हुआ सारा समान जलकर खाक हो गया. नुकसान कितने का हुआ और आग लगने के क्या कारण हैं? इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इससे पहले बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी थी. उसके बाद बादली में और नरेला इलाके में एक कार में आग लगने से कार के अंदर ही जलकर एक व्यक्ति की मौत तक हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro में अश्लील हकरत करने वाले युवक के बारे में पुलिस ने मांगी लोगों से मदद, फोटो जारी कर शेयर किया नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details