दिल्ली

delhi

MCD Election 2022 : विधायक संजीव झा ने बुराड़ी स्कूल में किया मतदान

By

Published : Dec 4, 2022, 10:43 AM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच बुराड़ी से आम पार्टी के विधायक संजीव झा ने बुराड़ी स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.

delhi news
विधायक संजीव झा

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच बुराड़ी से आम पार्टी के विधायक संजीव झा ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग बुराड़ी स्कूल में किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सात दिसबंर को उनकी पार्टी के पक्ष में नतीजे आएंगे. संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी विधानसभा में जनता पहले से ज्यादा जागरूक और समझदार है. काम करने वाले पार्टी और प्रत्याशियों को ही समर्थन मिलेगा. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादो वोट करने की अपील की है.

उन्होंने कहा कि जनता इस बार काम करने वाले पार्टी को चुनने वाली है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए वह पूरे किए हैं. बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल, स्कूल यह सारी चीजें जनता के सामने है. इन्हीं मुद्दों पर आप ने काम किया जिसको ध्यान में रखते हुए जनता आज वोट करेगी. विधायक संजीव झा ने कहा कि 15 साल लगातार भारतीय जनता पार्टी एमसीडी सत्ता में बैठी है. लेकिन इन 15 सालों में भ्रष्टाचार के सिवा और कुछ नहीं किया जनता की भलाई के लिए. कोई काम ना करने वाली पार्टी को अब जनता सबक सिखाएगी.

आप विधायक संजीव झा

ये भी पढ़ें :पहले मतदाता को दिया गुलाब का फूल, मतदाता बोली पहले मतदान बाद में सभी काम

इस बार दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने मतदाताओं को अलग-अलग तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. मतदाताओं को एफएम रेडियो, टीवी, पोस्टर बैनर और होर्डिंग के माध्यम से तो जागरूक किया ही जा रहा है. साथ ही साथ पोस्टर और नुक्कड़ नाटकों के जरिए भी इस बार चुनाव आयोग द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. वहीं इस चुनाव में पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं के बीच क्रेज देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :MCD Election 2022: चुनाव लोकतंत्र का पर्व तो मतदान केंद्र ऐसा की मन मोह ले

ABOUT THE AUTHOR

...view details