दिल्ली

delhi

नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

By

Published : Jul 3, 2023, 8:55 PM IST

नोएडा के सेक्टर 80 के पास एफएनजी रोड पर आज सोमवार को एक चलती कार में आग लग गई. कार चालक ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 80 के पास अचानक एसएनजी रोड पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक चलती हुई कार से पहले धुआं निकला और देखते ही देखते कार में आग लग गई. चलती हुई कार से चालक किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई और पल भर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया है.

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग को पूरी तरीके से बुझा लिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है. यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया कार में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी होगी, जिसकी जांच की जा रही है. कार चालक पूरी तरीके से सुरक्षित है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Fire Incident: विकासपुरी इलाके में चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची महिला

गाजियाबाद में अचानक चलती कार में लगी आग

गाजियाबाद में भी सोमवार को ऐसा ही एक और मामला आया है, जब मोदीनगर में अचानक सड़क पर चलती वैगनआर में आग लग गई. गाड़ी में जब आग लगी तब 3 लोग अंदर मौजूद थे. आग इतनी भीषण थी कि गाड़ी को साइड में लगाने का भी मौका नहीं मिल पाया. आग की जानकारी मिलते ही तीनो लोग गाड़ी से बाहर निकले. गनीमत रही कि लोग सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकल गए. इतने में ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. गाड़ी को जलता देख सड़क पर जाम लग गया.

गाड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, गाड़ी में आग इतनी भीषण लगी थी की आग में लोहे को छोड़ सब कुछ जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है की गाड़ी में सवार लोग मेरठ से गाजियाबाद जा रहे थे. मोदीनगर जीवन अस्पताल के सामने गाड़ी में आग लगी.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में चलती कार में लगी अचानक आग, दो लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details