दिल्ली

delhi

Crime In NCR: छात्र से लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

By

Published : Aug 7, 2023, 8:30 AM IST

छात्र से लूट कर भादने वाले बदमाशों से रविवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी. वहीं, उसके दो अन्य साथ मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश की जा रही है.

dddd
बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के ओमिक्रोन गोल चक्कर के पास बी फार्मा के छात्र से लूट करने वाले बदमाशों से रविवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फरार बदमाशों के लिए पुलिस काबिंग कर रही है. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने दो चोरी की बाइक, अवैध तमंचा, दो मोबाइल और कारतूस बरामद किया है.

रविवार की देर शाम सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओमिक्रोन गोल चक्कर के पास बी फार्मा के छात्र से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने छात्र से उसकी बाइक, एक मोबाइल और एक हजार नगद लूट कर फरार हो गए. पीड़ित के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम बी फार्मा के छात्र से दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक, मोबाइल और 1000 रुपये नगद लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. आरोपियों की तलाश में कई टीम लगी हुई थी. जिसमें जुनपत गोल चक्कर से जैतपुर की तरफ जाने वाले रोड पर दो बाइकों पर तीन संदिग्ध पुलिस को आते हुए दिखाई दिए.

पुलिस ने जब उनको रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं दो फरार बदमाशों को पुलिस तलाश कर रही है. जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान थाना दनकौर के खेरली हाफिजपुर के रहने वाला अरुण के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :Noida Crime: चाकू के दम पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को लूटा, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details