दिल्ली

delhi

कोरोना के बाद अब चीन में फैल रही नई बीमारी से भारत में भी बढ़ा खतरा, जानें डॉक्टर की राय

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 1:53 PM IST

New virus found in china: चीन में नई बीमारी फैलने की सूचना के बाद भारत में लोगों की चिंताएं बढ़ गई है. हालांकि सरकार ने कहा है कि कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन इसे लेकर सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है. इसपर बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि इस बीमारी को लेकर क्या सावधानियां बरतें.

precautions for new disease spreading in China
precautions for new disease spreading in China

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक गुप्ता

नई दिल्ली: कोविड-19 वायरस से विश्व अभी उबरा ही था कि चीन में एक रहस्यमयी बीमारी फैलनी शुरू हो गई है. इस बीमारी को लेकर केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है. दिल्ली एनसीआर में पहले से लोगों के सांसों पर प्रदूषण का संकट बना हुआ है और अब ऐसे में नई बीमारी लोगों की चिंता बढ़ा रही है.

जानकारी के मुताबिक इस नई बीमारी के लक्षण निमोनिया के जैसे हैं. ऐसे में डॉक्टर लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और साफ-सफाई का ख्याल रखने की अपील कर रहे हैं. चीन के लियाओनिंग के बच्चों में यह वायरस पाया गया है, जिसके चलते वहां स्कूल तक बंद करने की तैयारी कर ली गई है.

इस बारे में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि यह बीमारी 10 साल से कम उम्र के बच्चों पर ज्यादा असर डाल रही है. इसमें सांस लेने में परेशानी, फेफड़ों में सूजन, खांसी और तेज बुखार आदि लक्षण दिखाई दे रहे हैं. निमोनिया में फेफड़ों में बैक्टीरियल, वायरल व फंगल इंफेक्शन के कारण होता है. इस बीमारी के अंतर्गत फेफड़ों में तरल पदार्थ या मवाद हो सकता है, जिसके चलते जान का भी खतरा रहता है.

वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन से इस बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. साथ ही चीन को इसपर कड़ी नजर रखने को भी कहा है. साथ ही डब्ल्यूएचओ की ओर से लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करे और ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

वहीं केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव की ओर से चीन में फैल रही बीमारी की आपालकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी राज्यों को अलर्ट किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. पत्र में दवाओं और टीके की उपलब्धता, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, निजी सुरक्षा उपकरण, ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर की कार्यक्षमता की समीक्षा करने को कहा है, जिससे कि मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति से निपटा जा सके.

यह भी पढ़ें-चीन में 'रहस्यमयी' बीमारी के बाद भारत अलर्ट, विशेषज्ञों ने कहा- चिंता की बात नहीं

बरतें ये सावधानी-

  1. निमोनिया से ग्रसित बच्चों के खानपान और इम्युनिटी का विशेष ख्याल रखें, जिससे वह खतरनाक संक्रमण से लड़ सकें.
  2. घर में साफ-सफाई रखें और बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें, बच्चे बार-बार हाथ धोएं.
  3. सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें.
  4. निमोनिया से ग्रसित बच्चे व बुजुर्ग विशेष सावधानी बरतें. अगर शरीर में कुछ अलग लक्षण या समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें-आज दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, गर्म कपड़ों में इंडिया गेट पर घूमते हुए नज़र आए लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details