ETV Bharat / state

आज दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, गर्म कपड़ों में इंडिया गेट पर घूमते हुए नज़र आए लोग

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2023, 1:05 PM IST

Rain in Delhi: दिल्ली में आज बारिश होने की आशंका जताई गई है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि किन इलाकों में बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं..

Light rain may occur in these areas of Delhi
Light rain may occur in these areas of Delhi

दिल्ली में हो सकती है बारिश

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड का असर साफ दिख रहा है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने के कारण मौसम में परिवर्तन हो सकता है. इससे जहां लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं, वहीं तापमान में गिरावट भी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग स्थानों सीलमपुर, शहादरा, लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, कालकाजी , मालवीय नगर के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं एनसीआर में गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, महेंद्रगढ़, पलवल आदि जगहों पर भी बारिश की संभावना जताई गई है.

  • #WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है।

    (वीडियो अक्षरधाम इलाके से सुबह 07:15 बजे लिया गया है।) pic.twitter.com/vfXqGWLAD8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक्यूआई लेवल फिर पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जानिए अपने इलाके का हाल

वहीं सोमवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर लोग गर्म पहने नजर आए. फिलहाल दिल्ली में बादल छाए हुए हैं. सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में कोहरा भी देखा गया. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सोमवार शाम तक हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से भारत मौसम विज्ञान विभाग बारिश की संभावना जता रहा है. हालांकि इस बारिश के बाद लोगों को प्रदूषण से कितनी राहत मिलेगी और यह राहत कितने दिन चलेगी, इसके बारे में तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.

  • #WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है।

    (वीडियो सराय काले खां इलाके से आज सुबह 08:15 बजे लिया गया है।) pic.twitter.com/QM8yf6n1C0

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- राजनीतिक परिवर्तन में युवाओं को शामिल करने के लिए AAP ने लॉन्च किया 'अंबेडकर फेलोशिप फॉर पॉलिटिकल चेंज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.