दिल्ली

delhi

दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक गिरा पारा

By

Published : Dec 27, 2022, 11:40 AM IST

दिल्ली में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है, जिससे लोग ठिठुरने को मजबूर (temperature dropped in delhi) हैं. वहीं धुंध के चलते विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन कड़ाके की ठंड का दौर रह सकता है.

India Meteorological Department
India Meteorological Department

नई दिल्ली:उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही जबरदस्त बर्फबारी के चलते दिल्ली में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. शीतलहर के चलते दिल्ली के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट हो रही है. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली धुंध की चादर में लिपटी नजर आई. इसके चलते हुए विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर रह गई. वहीं पंजाब, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली नॉर्थ और राजस्थान में भी घना कोहरा देखा जा रहा है. इसके अलावा आज सुबह जम्मू बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, अंबाला, हिसार, चंडीगढ़, गंगानगर, आगरा और बरेली उत्तर भारत के ऐसे इलाके रहे, जहां विजिबिलिटी 50 मीटर या फिर उससे कम रही. वहीं दिल्ली में भी पालम और सफदरजंग के क्षेत्र में भी विजिबिलिटी 50 से 100 मीटर के बीच रही.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3 से 4 दिन और शीतलहर के चलते दिल्ली के अंदर ठिठुरा देने वाली ठंड का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को संभलकर गाड़ी चलाने के साथ फॉग लैंप का प्रयोग करने की सलाह दी है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सूखी बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में अचानक ठंड काफी बढ़ गई है. वहीं इस बीच नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के द्वारा भी लोगों से सुबह के समय संभलकर गाड़ी चलाने की अपील ट्विटर के माध्यम से की गई है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी, जन-जीवन प्रभावित

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली के सफदरजंग क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, पालम में 5.6 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 5.2 डिग्री सेल्सियस, रिज में 4.4 डिग्री सेल्सियस, और आया नगर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 12 से 15.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 13 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त शाम 5 बजकर 32 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में हिमयुग! जम गए नदी-नाले और झरने

ABOUT THE AUTHOR

...view details