ETV Bharat / state

दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी, जन-जीवन प्रभावित

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 4:49 PM IST

दिल्ली में रविवार रात से मौसम काफी सर्द हो गया है. हर तरफ फॉग ही फॉग नजर आ रहा है. ठंड बढ़ने की वजह से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है और सड़कों पर वाहनों की संख्या भी काफी कम नजर आ रही है.

दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी
दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी

दिल्ली में कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ अब कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को ठंड और कोहरे की समस्या से सोमवार सुबह सामना करना पड़ा. जहां एक ओर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 से ज्यादा दर्ज किया गया तो वहीं तापमान भी 10 डिग्री के करीब रहा. कुछ ऐसी ही तस्वीर दिल्ली के मंगोलपुरी, रोहिणी और आस पास के इलाकों में देखने को मिली जहां ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा. सुबह के वक्त काम पर जाने वाले लोगो को सर्दी के साथ साथ कोहरे की भी मार झेलनी पड़ रही है.

सोमवार सुबह ठंड के साथ सड़को पर कोहरे की चादर बिछ गई, जिससे सड़कों पर विजिबिल्टी बहुत कम हो गई. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी दिखाई दी. लोग अपने वाहन की लाइट के साथ ऑरेंज इंडिकेटर का प्रयोग करते दिखाई दिए. वहीं, सुबह सैर करने वाले भी कोहरे के कारण चिंतित दिखाई दिए. अब लोगों की आने वाले कुछ दिनों में कोहरे की चादर इसी तरीके से रह सकती है, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.

बहरहाल, सोमवार के मौसम के बाद दिल्ली में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में अब आने वाले दिनों में यह मौसम दिल्लीवासियों के लिए और भी परेशानी का सबब बन सकता है. लिहाजा जरूरी है कि घर से बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहन कर पूरी सावधानी के साथ ही बाहर निकले. विशेष तौर पर वाहन चालकों को इस मौसम में खास सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे समय में हादसों की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं तो लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

अलाव जला खुद को सर्दी से बचाने में लगे लोग

दिल्ली में ठंड और कोहरे के बढ़ने के बाद लोग लगातार आग सेक कर खुद को ठंड से बचाने की कोशिश में लगे हैं. ठंड इतनी है कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले सोचने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन रोजी-रोटी के चक्कर मे लोगों को बाहर निकलना पड़ रहा है. नजफगढ़-नांगलोई रोड पर कबाड़ की दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि ठंड इतनी ज्यादा है कि वो सुबह से ही दुकान के बाहर आग जला कर रखे हुए हैं.

ग्राहक जब आते हैं तो वो काम पर लग जाते हैं और जब वो चले जाते हैं, तो आग के पास बैठ कर हाथों को गर्म कर फिर से काम करने लायक बनाये रखने की कोशिश करते रहते हैं. उनका कहना है कि ठंड इतनी ज्यादा है कि मानों हाथ जम जाएगा. अगर आग से हाथों को नहीं सकेंगे तो हाथ ही काम नहीं करेगा.

नोएडा में भी बढ़ी ठंड

नोएडा और एनसीआर में ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का प्रकोप भी शुरू हो गया है, कई जगहों पर सुबह से ही गहरा कोहरा होने के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है और सड़कों पर वाहनों की संख्या भी काफी कम नजर आ रही है. हाईवे पर वाहन चालक विजिबिलिटी कम होने के कारण गाड़ियों की लाइट जला कर चलने को मजबूर हैं. दोपहर के बाद तक कोहरे का असर कम होने के आसार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.