दिल्ली

delhi

Delhi metro: क्रिकेट विश्वकप मैचों के दिन रात में देर तक चलेगी दिल्ली मेट्रो, पांच दिन ट्रेनों के समय में होंगे बदलाव

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 8:11 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली मेट्रो के समय में बदलाव किया है. दिल्ली में पांच दिनों तक क्रिकेट विश्वकप के मैच को लेकर दिल्ली मेट्रो के आखिरी ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इन समय में बदलाव सिर्फ उसी दिन के लिए हैं जिस दिन दिल्ली में मैच होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने क्रिकेट विश्वकप के मैचों को लेकर दिल्ली मेट्रो के परिचालन के समय में बदलाव किया है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) में 7, 11, 15, 25 अक्टूबर और 6 नवंबर 2023 को क्रिकेट विश्वकप 2023 के मैच खेले जाने हैं. मैचों के दौरान होने वाली आवाजाही की सुविधा देने के लिए मेट्रो ने यह बदलाव किए हैं.

आखिरी ट्रेन के समय में बदलाव:दिल्ली में होने वाले क्रिकेट विश्व कप 2023 मैचों के दौरान दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर) अपनी आखिरी ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया है. यह स्टेडियम वायलेट लाइन यानी कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर (वायलेट लाइन) पर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के पास है.

मैच खत्म होने के बाद आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर अचानक होने वाली भीड़ की आशंका को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय को लगभग 30 मिनट के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है. लगभग सभी टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम मेट्रो ट्रेन के समय बढ़ाया गया है. यह बदलाव केवल मैच के दिनों के लिए हुआ है.

मेट्रो लाइन- पहला समय- बढ़ाया गया समय

  1. रेड लाइन 11.00 बजे 11.30 बजे
  2. येलो लाइन 11.00 बजे 11.35 बजे
  3. ब्लू लाइन 10.32 बजे 11.08 बजे
  4. ग्रीन लाइन 11.00 बजे 00.10 AM
  5. वायलेट लाइन 10.36 बजे 11.30 बजे
  6. पिंक लाइन 11.00 बजे 11.20 PM
  7. मैजेंटा लाइन 11.00 बजे 11.40 बजे
  8. ग्रे लाइन 11.00 बजे 00.30 बजे

ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो का मोबाइल एप्लिकेशन 'दिल्ली मेट्रो रेल' हिंदी भाषा में शुरू, यात्रियों के लिए बनेगा ज्यादा यूजर फ्रेंडली

इंटरचेंज स्टेशनों का उपयोग करें: डीएमआरसी ने मैच देखने के बाद मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वह आपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए केवल दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन (लाइन -6) इंटरचेंज स्टेशनों का ही उपयोग करें. मैच के दिन दर्शकों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मियों और ग्राहक सुविधा एजेंटों (सीएफए) को भी तैनात किया जायेगा. अंतिम ट्रेन का समय मैच की आवश्यकताओं के आधार पर आगे बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर व्हाट्सएप- आधारित टिकटिंग शुरू, एयरपोर्ट लाइन के बाद डीएमआरसी ने किया विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details