दिल्ली

delhi

Two Died in Road Accident: नोएडा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत

By

Published : May 5, 2023, 2:26 PM IST

नोएडा में शुक्रवार को सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे वे हादसे का शिकार हो गए. मृतकों के परिजनों ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है.

two died in road accident in noida
two died in road accident in noida

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में शुक्रवार को थाना 142 क्षेत्र के सेक्टर 143 के पास नोएडा/ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल दो बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए, जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे पहले गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई थी.

दरअसल, शुक्रवार को थाना सेक्टर-142 क्षेत्रांतर्गत, दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले विवेकानंद (22) और बदरपुर निवासी राकेश (37) बाइक से नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ एक्सप्रेसवे से जा रहे थे. जेसे ही दोनों एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-143 मेट्रो स्टेशन के सामने पहुंचे, उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें सेक्टर-137 स्थित फेलिक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे. फिलहाल पंचायतनामा व अन्य अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि आज मृतक विवेकानंद के पिता का नाम गिरीश चंद्र गिरी और राकेश कुमार के पिता का भीमसेन है.

यह भी पढ़ें-Tamil Nadu News : चलती बस से छिटककर बाहर गिरी युवती, मौत

थाना 142 के प्रभारी निरीक्षक उत्तम कुमार ने बताया कि मरने वाले लोगों में विवेकानंद, दिल्ली नागरिक सुरक्षा में तैनात थे. वहीं, राकेश डीटीसी में कंडक्टर के पद पर कार्यरत थे. घटना के संबंध में परिजनों द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसके बाद सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. साथ ही आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कालकाजी में सड़क हादसे में गई महिला की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details