दिल्ली

delhi

Heat Stroke: दिल्ली में तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, जानिए कैसे करें बचाव

By

Published : Jun 13, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 6:04 PM IST

दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही लू लगने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में डॉक्टरों ने हीट स्ट्रोक से बचने के लिए धूप में निकलने से बचने और खूब पानी पीने की सलाह दी है.

दिल्ली में तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा,
दिल्ली में तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा,

हीट स्ट्रोक पर विशेषज्ञ की राय

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कई दिनों से गर्मी काफी तेज बढ़ रही है. ऐसे में हीट वेव (लू) चलने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. कुछ लोगों को इससे डायरिया तो कुछ लोगों को हीट स्ट्रोक का भी असर हो रहा है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर सुभाष गिरी ने बताया कि पिछले तीन चार दिन से डायरिया के तीन से चार मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे हैं, लेकिन अभी प्रोपर हीट स्ट्रोक का कोई मरीज नहीं आया है.

राजधानी में आने वाले दिनों में गर्मी इसी तरह रहेगी और तापमान लगातार 42 से 45 डिग्री रहेगा तो हीट स्ट्रोक के मरीज भी आएंगे. हीट स्ट्रोक का खतरा फील्ड में धूप में काम करने वाले लोगों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले व लोहे की फैक्ट्री या जहां आग पर काम होता है ऐसी जगहों पर काम करने वाले मजदूर में ज्यादा रहता है. कड़ी धूप से बचाव और अन्य उपाय करके हीट स्ट्रोक से बचा जा सकता है.

हीट स्ट्रोक के लक्षण
हीट स्ट्रोक का उपचार

अस्पताल में मरीजों की भीड़ः लोक नायक अस्पताल में एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी विभाग की उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऋतु सक्सेना ने बताया कि लोक नायक में हीट स्ट्रोक के सात-आठ मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं. इनमें हीट स्ट्रोक के हल्के लक्षण होने के कारण कुछ घंटे बाद ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जा रही है. कुछ में मामूली लक्षण होते हैं उन्हें ओपीडी से ही दवाई देकर भेज दिया जाता है. डायरिया के मरीज भी आने लगे हैं. यह सब हीट स्ट्रोक (लू) लगने के कारण हो रहा है, इसलिए लोग धूप में निकलने से बचें.

डायरिया, बुखार और डिहाइड्रेशन की समस्या के मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे हैं. ये समस्या लू लगने से हो रही है. अधिक समय तक शरीर का तापमान 100 से अधिक रहता है तो हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

डॉ. मुकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, हिंदू राव अस्पताल

ब्लड प्रेशर हो सकता है लोः मैक्स अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ (डर्मेटोलॉजिस्ट) डॉक्टर सौम्या सचदेवा का कहना है कि पिछले कई दिनों से तापमान अधिक रहने के कारण लोगों को परेशानी होने लगी है. जब हम अधिक समय तक धूप या लू के संपर्क में रहते हैं तो उससे हमारा ब्लड प्रेशर लो हो सकता है, जिससे चक्कर भी आ जाते हैं. हीट स्ट्रोक से बचने के लिए खूब सारा पानी पीना चाहिए. धूप और लू से त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है. शरीर में जलन, पसीने की वजह से खुजली, चकत्ते भी पड़ने लगते हैं. इससे बचाव के लिए सनस्क्रीन और मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.

हीट स्ट्रोक से बचने के उपाय

अगले दो दिन तक दिल्ली का पारा 40 डिग्री पारःमौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 जून को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 28 डिग्री तक रह सकता है. 15 और 16 जून को बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ ही थोड़ा पारा गिर सकता है. हालांकि, इसके अगले दिन 17 और 18 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 13, 2023, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details