ETV Bharat / city

गर्मी में रोज पिएं बेल का शरबत, पेट और दिमाग रहेगा ठंडा

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 9:32 PM IST

लगातार बढ़ती गर्मी के बीच घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए सड़क किनारे बिकने वाले बेल के शरबत इन दिनों कई जगहों पर नजर आ रहे हैं और लोग इस बेल के शरबत को पसंद भी खूब कर रहे हैं.

benefits of bel sharbat
बेल का शरबत

नई दिल्ली : गर्मियां शुरू होते ही शरबत की डिमांड काफी बढ़ जाती है. शरबत और जूस शरीर को गर्मी के प्रकोप से बचाते हैं और साथ ही पेट को ठंडक देकर डिहाइड्रेशन से भी बचाते हैं. गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होना आम बात है, लेकिन पानी की पूर्ति के लिए कई फलों का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. और उन्हीं में से एक है बेल. बेल गर्मियों का मौसमी फल है. बेल के शरबत के सेवन से शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सकता है.

कुछ साल पहले तक राजधानी में बेल नहीं मिलता था. लेकिन अब जगह-जगह बेल का शरबत बेचने वाले दिख जाते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि लोग इसके फायदे समझने लगे हैं. बेल पेट के लिए रामबाण से कम नहीं है. खास तौर पर गर्मी में तो यह पूरे शरीर को ठंडक प्रदान करने के साथ-साथ इम्यूनिटी बढ़ा भी देता है.

बेल के शरबत का फायदा

सुभाष नगर इलाके में बेल का शरबत पीने के लिए खड़े लोगों का यह कहना है कि गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. उससे बचने के लिए यह बेहद जरूरी है. साथ ही लोगों के मन में इस बात का डर भी दिखा कि आने वाले महीनों में गर्मी और भी बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें : आसान और मजेदार है गुड़ नींबू का शरबत, एक बार जरूर ट्राई करें

शरबत बेचने वाले का कहना है कि गुजरने वाले लोग रुक कर बेल का शरबत पी रहे हैं. पहले ये मिलता नहीं था लेकिन अब तो हर जगह मिलने लगा. लोग ये समझ गए कि ये बेल गर्मी से तो राहत दिलाता ही है पेट को ठंडक देता.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.