दिल्ली

delhi

दिल्ली नगर निगम मध्य जोन ने चलाया सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान

By

Published : Sep 16, 2022, 9:33 AM IST

दिल्ली नगर निगम के मध्य जोन ने शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ 'से नो टू प्लास्टिक' (Say no to plastic) नाम से जागरूकता अभियान चलाया.

Delhi Municipal Corporation
Delhi Municipal Corporation

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम, मध्य जोन द्वारा शहर को प्लास्टिक, कचरा मुक्त क्षेत्र बनाने के प्रयास में वार्ड 91, रविदास मार्ग मार्केट, गोविंदपुरी में 'से नो टू प्लास्टिक' (Say no to plastic) नाम से जागरूकता अभियान चलाया. यह जनजागरूकता अभियान मध्य क्षेत्र के उपायुक्त, दानिश अशरफ की अगुआई में चलाया गया.

इस जनजागरूकता अभियान में नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी शिक्षित किया गया. बता दें कि दिल्ली नगर निगम, मध्य क्षेत्र द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ इस अभियान के अंतर्गत ज़ब्ती कार्यक्रम भी चलाया गया. निगम द्वारा रविदास मार्ग मार्केट, गोविंदपुरी क्षेत्र में 2 चालान जारी किए गए और इस दौरान लगभग 9 किलोग्राम पॉलीथिन बैग और एसयूपी आइटम भी जब्त किए गए.

ये भी पढ़ें: शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर ने दुकानदारों को बांटे कपड़े के थैले

इस बारे में उपायुक्त, दानिश अशरफ ने कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है और हम प्लास्टिक की प्रवृति को तो बदल नहीं सकते हैं लेकिन हम अपनी आदतों में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के साथ जुड़कर हमें प्लास्टिक को अपनी जीवन शैली से हटाना है. ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सकें. उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के आधार पर ही दिल्ली शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार 10 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक से नुकसान के बारे में बताएगी, 11 से जुर्माना

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत दुकानदारों को बताया गया कि परोसने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल आइटम का इस्तेमाल न किया जाए, बल्कि केवल बायोडिग्रेडेबल डिस्पोजेबल सर्विंग आइटम का उपयोग किया जाएगा. इसके साथ ही बताया गया कि कचरे के संग्रहण की समुचित व्यवस्था ठोस कूड़ा प्रबंधन नियमों के अनुसार ही की जाये जिससे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details