ETV Bharat / state

शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर ने दुकानदारों को बांटे कपड़े के थैले

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 2:15 PM IST

शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान के तहत दुकानदारों को कपड़े के थैले वितरित किया. सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत निकाली रैली नगर निगम के स्कूली छात्र-छात्राएं लगातार क्षेत्र में कर रहे हैं. लोगों को जागरूक शाहदरा जिले के बलवीर नगर इलाके में आरडब्ल्यूए के सहयोग से चलाया गया सिंगल यूज प्लास्टिक जागरूकता अभियान क्षेत्र के लोगों को संदेश दिया गया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक नालियों में ना डालें.

Shahdara North Zone deputy commissioner
Shahdara North Zone deputy commissioner

नई दिल्ली: देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बंद कर दी गई है. इस पाबंदी का पालन सख्ती से इसके लिए दिल्ली नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है. वहीं इस पाबंदी को नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15 जुलाई को दिल्ली नगर निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन क्षेत्र के बलबीर नगर में क्षेत्रीय RWA के सहयोग के स्कूली बच्चों और अध्यापकों के साथ दिल्ली नगर निगम कर्मचारियों ने एक जागरूकता रैली निकाली. इस रैली में शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार शर्मा के अलावा निगम अधिकारी, प्रतिभा स्कूल के टीचर और बच्चे शामिल हुए.

उपायुक्त अमित कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत खुद एक एक दुकान पर जाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक और नालियों में कूड़ा कचरा ना डालने, स्वच्छता का वातावार कायम करने में नगर निगम का सहयोग करने के लिए जागरूक किया. प्लास्टिक की जगह कपड़े का थैला इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने दुकानदारों के साथ क्षेत्र में कपड़े के बैग का वितरण भी किया.

शाहदरा नॉर्थ जोन के डिप्टी कमिश्नर ने दुकानदारों को बांटे कपड़े के थैले

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.