दिल्ली

delhi

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कही ये बात

By

Published : Jan 24, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 4:39 PM IST

mcd mayor election
mcd mayor election

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को पैसे देकर टिकटें ली हैं वो अब लोगों की सेवा करने आए हैं.

रमेश बिधूड़ी, भाजपा सांसद

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर के चुनाव में वोटिंग के लिए मंगलवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मामूली अंतर से पीछे रही है. मेयर चुनाव में पार्षद अपनी आत्मा की आवाज पर वोट डालेंगे और नतीजे कुछ भी आ सकते हैं. इस दौरान रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर पैसे देकर टिकट देने का भी आरोप लगाया. उनका आरोप है कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों में 50 से 60 लाख रुपया देकर टिकट दिया है.

वहीं दिल्ली नगर निगम में सदन की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा सांसद हंस राज हंस भी पहुचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि एमसीडी में मेयर बीजेपी से ही बनेगा. उनके अलावा मेयर चुनाव में वोटिंग के लिए पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी नगर निगम मुख्यालय पहुंच गए हैं. गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उम्मीद है कि आज दिल्ली को मेयर मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले आप ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा- गुंडागर्दी करके...

इसके साथ ही मेयर चुनाव में मतदान करने के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मानोज तिवारी भी पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के सहयोग से शपथ ग्रहण शुरू हो गया है. उन्होंने पार्षदों से बीजेपी के मेयर प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. बता दें कि इस वक्त पार्षदों का शपथ ग्रहण जारी है.

यह भी पढ़ें-Jammu-Kashmir: पूरी ताकत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, पंचायत चुनाव में भी दिखाएगी दमखम

Last Updated :Jan 24, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details