नई दिल्ली:दिल्ली केमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र के राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय के नए बिल्डिंग का शिलान्यास किया. उन्होंने दावा किया है कि इस स्कूल की बिल्डिंग कोलंबिया विश्वविद्यालय की बिल्डिंग के तर्ज पर बनाई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति करके दिखाया, लेकिन जांच एजेंसियों ने केंद्र के इशारे पर उन्हें जेल में डाल दिया. इसके बावजूद उनके काम को किसी हालत में रुकने नहीं दिया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि देश में शिक्षा क्रांति के पीछे एक शख्स है, वह मनीष सिसोदिया है. 75 साल में सरकारी स्कूलों का बेड़ा गर्क किया गया. गरीबों ने सपना देखना छोड़ दिया था. देश का समय बदला किस्मत बदली और सिसोदिया जैसा शख्स आया. उन्होंने कहा वह रोजाना सुबह छह बजे उठकर स्कूल का दौरा करते थे. कौन सा भ्रष्टाचारी सरकारी स्कूलों के दौरे करता है.
सरकारी स्कूल में इन लैंग्वेजों की पढ़ाई: केजरीवाल ने कहा कि ईस्ट विनोद नगर के स्कूल में फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश और जैपनीज लैंग्वेज पढ़ाई जाती है. दिल्ली के बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूल में भी इस तरह की पढ़ाई नहीं कराई जा रही है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ हमलोग दिल्ली में स्कूल बनवा रहें है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी स्कूल को तोड़कर अपना दफ्तर बना रही है. कहा, दिल्ली में 8 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बदलाव हुआ है. सरकारी स्कूलों का पहले बुरा हाल था, लेकिन अब नतीजे बहुत अच्छे आ रहे हैं.