हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वह रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सवार हुए और स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की. इस ट्रेन के शुरू होने से तेलंगाना के सिकंदराबाद और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के तिरुपति शहर के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आएगी, जिससे विशेष रूप से तीर्थयात्रियों को फायदा होगा.
मोदी ने 15 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जो दोनों तेलुगु भाषी राज्यों को इस तरह की सेवा से जोड़ने वाली पहली ऐसी ट्रेन थी. इस अवसर पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी एवं अन्य मौजूद थे. इसके अलावा तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उन्होंने उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. मुख्यमंत्री केसीआर को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने बेगमपेट हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी भी करने से इनकार कर दिया.
-
#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
— ANI (@ANI) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC
">#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
— ANI (@ANI) April 8, 2023
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
— ANI (@ANI) April 8, 2023
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद के दौरे के दौरान मोदी यहां परेड ग्राउंड में एक जनसभा में भी हिस्सा लिया. हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति मंदिर शहर से जोड़ने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने से भी कम अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम होगा. विशेष रूप से यह तीर्थयात्रियों के लिए फायदेमंद है.
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 720 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसकी योजना इस तरह से बनाई जा रही है कि यह विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस एक बुहत ही सुंदर रेलवे स्टेशन के रूप में नजर आएगा. रेलवे की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है गुरुवार को कहा गया कि यात्रा के दौरान, मोदी ने हैदराबाद-सिकंदराबाद क्षेत्र के उपनगरीय खंड में 13 नई मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एमएमटीएस) सेवाओं को हरी झंडी दिखाया, जो यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में पहले कहा गया था कि यह देश भर में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण का प्रमाण है.
-
#WATCH | PM Narendra Modi inspects Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express and interacts with school children.
— ANI (@ANI) April 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: DD News) pic.twitter.com/QHD62jight
">#WATCH | PM Narendra Modi inspects Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express and interacts with school children.
— ANI (@ANI) April 8, 2023
(Source: DD News) pic.twitter.com/QHD62jight#WATCH | PM Narendra Modi inspects Secunderabad-Tirupati Vande Bharat Express and interacts with school children.
— ANI (@ANI) April 8, 2023
(Source: DD News) pic.twitter.com/QHD62jight
पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पढ़ें: Threat: PM मोदी और CM योगी को धमकी देने वाला लखनऊ से अरेस्ट, और भी नेताओं को धमका चुका है
(पीटीआई-भाषा)