दिल्ली

delhi

स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 10:46 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

14 year old boy in shot in delhi: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. चोरी, स्नैचिंग की वारदात के साथ-साथ हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटते. इसी कड़ी में करावल नगर इलाके में मामूली विवाद में आरोपियों ने 14 साल के लड़के को गोली मार दी.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में दुकान के सामने स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए मामूली विवाद में आरोपियों ने 14 साल के लड़के को गोली मार दी. घायल को जीटीबी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बुधवार सुबह बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे करावल नगर थाना क्षेत्र के शिव विहार 33 फूटा रोड पर 14 साल के लड़के को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था.

पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि लड़के को जांघ में गोली मारी गई है, और गोली जांघ को छेदते हुए बाहर निकल गई. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी, जिसमें पता चला कि कुछ लड़कों के बीच में हुआ मामूली विवाद हत्या में बदल गया. घायल लड़के ने अपने चाचा की दुकान के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी पर आरोपी लड़कों के बैठने का विरोध किया था, इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद आरोपी लड़के वहां से चले गये, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी लड़के अपने पिता नीरज के साथ मोटरसाइकिल पर वापस आए. नीरज पिस्तौल से लैस था. एक बार फिर हाथा पाई हुई, इस दौरान नीरज ने लड़के की बायीं जांघ पर गोली मारकर घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में 350 रुपये के लिए 18 साल के लड़के की हत्या, नाबालिग निकला आरोपी

पीड़ित को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. गोली उसकी जांघ को पार करते हुए दूसरी तरफ निकल गई थी. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने तड़के नीरज और उसके 16 साल के छोटे बेटे को पकड़ लिया. नीरज के पास से देशी पिस्तौल बरामद की गई. इस मामले में नीरज का बड़ा बेटा और उसका दोस्त भी शामिल है जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास लूट का विरोध करने पर काम से लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या

Last Updated :Nov 22, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details