दिल्ली

delhi

केंद्र सरकार के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, संजय सिंह बोले- देश में तानाशाह की सरकार

By

Published : Mar 4, 2023, 7:52 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता शनिवार को आईटीओ स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जुटे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन का नेतृत्व राज्यसभा सांसद संजय सिंह कर रहे थे. प्रोटेस्ट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह अर्द्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था.

केंद्र सरकार के खिलाफ आप का प्रदर्शन

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तकरार जारी है. शराब घोटाला मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जब से सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, तभी से आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है. वहीं बीजेपी भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार प्रोटेस्ट कर रही है.

इसी क्रम में, राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में आईटीओ स्थित आप कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज केंद्र सरकार और सीबीआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी इस दौरान पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ गए और खूब हंगामा किया. इस प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ खड़े हुए नजर आए.

आप का प्रोटेस्ट

बता दें, शराब घोटाले को लेकर जब से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है, तभी से आम आदमी पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार और जांच एजेंसी सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. आप की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि बीजेपी अपनी कितनी भी तानाशाही चला ले, अंत में जीत सच्चाई की होगी. सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे दो मंत्रियों को बेवजह झूठे आरोपों में फंसा रखा है, जबकि इसकी कब से जांच चल रही है. मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिले हैं, फिर भी उन्हें जेल में डालने की प्लानिंग की जा रही है और सीबीआई के द्वारा उन्हें गिरफ्तार करा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के दो बड़े मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने जो स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में बहुत सारे काम किए हैं, वह अब तक की किसी सरकार ने नहीं किए हैं. दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाया है, लेकिन बीजेपी के लोगों से यह सारी चीजें हजम नहीं हो रही और तानाशाही शासन देश में चलाया जा रहा है. आप के नेताओं को सीबीआई का डर तो कभी ईडी का डर दिखा कर जेल में डाल दिया जा रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता चुप बैठने वाली नहीं है. हम आखिर तक लड़ाई लड़ेंगे जीत सच्चाई की होगी.

ये भी पढ़ेंः Kejriwal In karnataka : केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए 'आप' को मौका देने की अपील की

आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर आज हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जुटे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट भी किया, जिसमें केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः Teacher Training in Finland: ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड जा सकेंगे दिल्ली के शिक्षक, एलजी ने दी मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details