दिल्ली

delhi

International University Educational Fair: डीपीएस राज नगर एक्सटेंशन ने अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय शैक्षिक मेले की मेजबानी की

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 9:59 AM IST

राज नगर एक्सटेंशन स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने एमएसएम यूनिफाई के सहयोग से इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एजुकेशनल फेयर का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के अवसरों की जानकारी देकर सशक्त बनाना था.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राज नगर एक्सटेंशन स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने एमएसएम यूनिफाई के सहयोग से इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एजुकेशनल फेयर का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के अवसरों की जानकारी देकर सशक्त बनाना था. कार्यक्रम में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साह के साथ भारी संख्या में हिस्सा लिया. विद्यार्थियों को कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधे जुड़ने का मौका मिला. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी में शिक्षा के अवसरों के बारे में जाना.

कार्यक्रम के दौरान डीपीएस राज नगर एक्सटेंशन की प्रिंसिपल पल्लवी उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा सीखने और ज्ञान के साथ-साथ भविष्य बनाने का अवसर प्रदान करती है. इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एजुकेशनल फेयर जैसे आयोजन से विद्यार्थियों की राह आसान हो जाती है, वहीं असीमित अवसरों के द्वार खुलते हैं. हमने इस कार्यक्रम की मेजबानी की है, जिसने उत्सुक शिक्षार्थियों और प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच संबंधों को सुविधाजनक बनाया है. डीपीएस राज नगर एक्सटेंशन ऐसी पहल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो युवाओं को हमारे समाज और राष्ट्र का नेता बनने के लिए सशक्त बनाती हैं.

इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एजुकेशनल फेयर में प्रतिभागियों को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल होने, छात्रवृत्ति, फाइनेंशियल हेल्प और मौके पर ही प्रवेश मूल्यांकन का लाभ उठाने का अवसर मिला. सेंट थॉमस यूनिवर्सिटी, माउंट एलीसन यूनिवर्सिटी, व्हिटवर्थ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों और सिडनी, मेलबर्न, पर्थ और एडिलेड सहित प्रमुख ऑस्ट्रेलियाई शहरों के अन्य विश्वविद्यालयों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोग्रामों की जानकारी दी. कार्यक्रम में गुरुकुल- द स्कूल, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, डीपीएस सिद्धार्थ विहार, डीपीएस साहिबाबाद और डीपीएसजी इंटरनेशनल जैसे स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-आसमान पर आज दिखेगा सुपर ब्लू मून का अद्भुत नजारा, जानिए कितने बजे से दिखेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details