दिल्ली

delhi

नोवाक जोकोविच ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने की पुष्टि की

By

Published : Jan 4, 2022, 5:40 PM IST

Novak Djokovic confirms on twitter that he will play in Australian open

नोवाक जोकोविच ने अपनी भाषा में ट्वीट कर कहा, "मुझे अपने परिवार और अपने पसंदीदा लोगों के साथ रहने में मजा आया, मैंने बहुत लंबे और सफल 2021 सीजन से ब्रेक लिया था. अब मैं ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं क्योंकि मुझे प्रतिभाग करने की छूट मिली है और मैं अगले कुछ हफ्तों के लिए टेनिस को जीने के लिए तैयार हूं. आप सभी के सहारे के लिए आपका शुक्रिया!"

मेलबर्न: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 2022 एटीपी कप टेनिस टूर्नामेंट से हट गए थे जिसके बाद उनके साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने पर संदेह बना हुआ था. वहीं अब जोकोविच ने टूर्नामेंट में अपने खेलने पर से संदेह केबादल छांट दिए है. जोकोविच ने ट्वीट कर अपने भाग लेने पर उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है.

जोकोविच ने अपनी भाषा में ट्वीट कर कहा, "मुझे अपने परिवार और अपने पसंदीदा लोगों के साथ रहने में मजा आया, मैंने बहुत लंबे और सफल 2021 सीजन से ब्रेक लिया था. अब मैं ऑस्ट्रेलिया जा रहा हूं क्योंकि मुझे प्रतिभाग करने की छूट मिली है और मैं अगले कुछ हफ्तों के लिए टेनिस को जीने के लिए तैयार हूं. आप सभी के सहारे के लिए आपका शुक्रिया!"

ये भी पढ़ें-टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने जीत के साथ की नए साल की शुरुआत

बता दें कि जोकोविच के टूर्नामेंट के हिस्सा लेने में संदेह के कई कारण थे क्योंकि जोकोविच ने अपनी टीकाकरण को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की हालांकि इसे बावजूद वो कई टूर्नामेंट का हिस्सा लेते आ रहे थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के CEO क्रेग टेली ने कहा कि सभी स्टाफ और खिलाड़ियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य है.

इस दौरान खई अटकलों के बाद आखिरकार जोकोविच ने अपने खेलने के ग्रीन सिगनल को सबके सामने दर्शाया है.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेलबर्न में 17 जनवरी से शुरू होगा और खिलाड़ियों ने आगामी हफ्ते में होने वाले अभ्यास टूर्नामेंट के लिए देश में आना शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details