दिल्ली

delhi

महाराष्ट्र सरकार ने महिला एशिया कप के लिये बुनियादी ढांचे पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये

By

Published : Dec 28, 2021, 7:13 PM IST

स्थानीय आयोजन समिति के बयान में बकोरिया ने कहा, "हम इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं."

Maharashtra govt spends Rs 30 crore on infrastructure for Women's Asia Cup
Maharashtra govt spends Rs 30 crore on infrastructure for Women's Asia Cup

मुंबई:महाराष्ट्र सरकार ने 20 जनवरी से मुंबई और पुणे में होने वाली एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिये बुनियादी ढांचे पर 30 करोड़ रुपये खर्च किये.

खेल और युवा सेवा निदेशालय के आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार ने आधारभूत ढांचें में सुधार और प्रतियोगिता के आयोजन के लिये लगभग 30 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं."

ये भी पढ़ें-IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में दिख रहे बुमराह, टखना मुढ़ने के चलते मैदान से बाहर

स्थानीय आयोजन समिति के बयान में बकोरिया ने कहा, "हम इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं."

उन्होंने बताया कि पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम के मुख्य मैदान पर काम करने के अलावा स्टेडियम परिसर में ही दो अभ्यास मैदान तैयार किये जा रहे हैं. मुख्य स्टेडियम को भी पूरी तरह से नयी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है जिसमें नयी 'फ्लड लाइट' लगाना भी शामिल है.

टूर्नामेंट मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल छह फरवरी को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details