दिल्ली

delhi

...मतलब कोहली ने झूठ बोला! चीफ सेलेक्टर ने कहा- उन्हें T-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था

By

Published : Dec 31, 2021, 10:23 PM IST

शुक्रवार यानी 31 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा फिट नहीं हैं, ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. साथ ही टीम का एलान करने के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली के कप्तानी विवाद मामले पर चुप्पी तोड़ी है.

Chetan Sharma  India Vs South Africa  Virat Kohli  Virat Kohli Captaincy  Indian ODI team selection  Indian one day team  Sports and Recreation  Sports News  Cricket news  खेल समाचार  विराट कोहली  चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा  Chetan Sharma On Virat Kohli
Virat Kohli Captaincy

नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीम का एलान हो गया है. रोहित शर्मा चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि, टीम एलान के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने पर भी बड़ा बयान दिया है.

बता दें, चेतन शर्मा ने कहा, कोहली को टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए सभी ने कहा था. चीफ सेलेक्टर का दावा है कि विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कहा, वो टी-20 कप्तानी छोड़ना चाहते हैं. इसके बाद विराट के सामने बैठे हर शख्स ने उन्हें इस फैसले पर विचार करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें:IND vs SA: भारत की ODI टीम का एलान, रोहित बाहर...राहुल करेंगे कप्तानी

चेतन शर्मा ने वनडे टीम के एलान के बाद कहा, जब विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने की बात कही तो सभी लोग दंग थे. सभी ने विराट को टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा, अगर विराट जैसा खिलाड़ी अचानक टी-20 कप्तानी छोड़ने की बात करे तो सभी दंग होंगे. विराट कोहली के इस एलान से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम पर भी असर पड़ सकता था. इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा था.

बताते चलें, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले कहा था कि उन्हें किसी ने टी-20 कप्तानी से नहीं हटने के लिए नहीं कहा. अब विराट झूठ बोल रहे हैं या चेतन शर्मा ये पता लगाना थोड़ा मुश्किल है.

यह भी पढ़ें:इंडिया के 'यंग किंग' ने जीता U-19 एशिया कप, फाइनल में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

चीफ सेलेक्टर की माने तो, विराट कोहली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो चयनकर्ताओं को उन्हें वनडे कप्तानी से हटाना पड़ा. चयनकर्ता चाहते थे कि वनडे और टी-20 फॉर्मेट का एक ही कप्तान हो. उन्होंने कहा, विराट को किसी ने नहीं कहा था की कप्तानी छोड़ो. जब टी-20 कप्तानी छोड़ी तो सेलेक्टर्स को सोचना ही था कि सफेद बॉल का एक ही कप्तान हो. हमने विराट कोहली को इसकी जानकारी दी थी. वनडे कप्तानी से हटाना हमारा फैसला था. टी-20 कप्तानी से हटना उनका फैसला था.

यह भी पढ़ें:जानिए...आखिर क्यों रोहित सहित कई अन्य क्रिकेटर Australian Team में शामिल हुए

'विराट को टेस्ट टीम के चयन से पहले जानकारी दी'

चेतन शर्मा ने दावा किया, उन्होंने कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बारे में टेस्ट टीम के चयन से 90 मिनट पहले बताया था. मैंने खुद कोहली को फोन किया था. मेरी विराट से अच्छी बात हुई थी. सबसे अहम बात है कि कोहली सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. हमने टेस्ट टीम चुनने की मीटिंग से पहले ही उन्हें बता दिया था. विराट और हमारे बीच कोई कन्फ्यूजन नहीं है. 90 मिनट पहले विराट को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के फैसले के बारे में बताया गया था.

कोहली ने गांगुली के दावे को नकारा था

सौरव गांगुली के बयान के उलट विराट कोहली ने कहा था, मेरे इस फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे किसी ने नहीं कहा कि आप टी-20 कप्तानी मत छोड़ो. उन्होंने कहा, टी-20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले BCCI से कही थी. उसको बहुत अच्छी तरह से रिसीव किया गया. किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि मेरे उस फैसले की तारीफ की गई थी.

यह भी पढ़ें:Video: 'सेंचुरियन का सुल्तान' बनने के बाद टीम इंडिया का जश्न

फिर क्या बोले थे गांगुली

कोहली को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटाए जाने के बाद एक इंटरव्यू में गांगुली ने कहा था, हमने विराट कोहली से अनुरोध किया था कि टी-20 कप्तान के तौर पर पद से न हटें, लेकिन वह इस पद पर जारी नहीं रहना चाहते थे. गांगुली ने यहां तक कहा था कि उन्होंने खुद कोहली से टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी. लेकिन विराट वर्कलोड की बात करते हुए टी-20 कप्तानी छोड़ने की बात पर अड़े रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details