ETV Bharat / sports

राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंचा हैदराबाद , 26 मई को केकेआर से होगा खिताबी मुकाबला - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 6:25 PM IST

Updated : May 25, 2024, 12:57 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स लाइव मैच अपडेट्स

00:35 May 25

26 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच होगा खिताबी मुकाबला

राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच गई है. रविवार, 26 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.

00:31 May 25

RR vs SRH Qualifier 2 : शाहबाज अहमद बने प्लेयर ऑफ द मैच

सनराइजर्स हैदराबाद की बड़े मुकाबले में इस शानदार जीत के हीरो इंपैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद रहे. उन्होंने पहले 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्व 18 रन बनाए. फिर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शाहबाज को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

00:27 May 25

RR vs SRH Qualifier 2 : राजस्थान को 36 रन से हराकर हैदराबाद फाइनल में पहुंचा

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी ओर 36 रनों से मैच हार गई. हैदराबाद के स्पिनर शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा ने मिडिल ओवरों में विकेट चटकाकर राजस्थान की कमर तोड़ दी. शाहबाज अहमद ने 3 और अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

22:49 May 24

RR vs SRH Live Updates : शिमरोन हेटमायर 4 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर अभिषेक शर्मा ने 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शिमरोन हेटमायर (4) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (93/6)

22:31 May 24

RR vs SRH Live Updates : शाहबाज अहमद ने 12वें ओवर में झटके 2 विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर शाहबाज अहमद ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर रियान पराग को 6 रन के निजी स्कोर पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. फिर चौथी गेंद पर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (80/5)

22:28 May 24

RR vs SRH Live Updates : 10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (73/3)

राजस्थान रॉयल्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. रियान पराग (6) और ध्रुव जुरेल (8) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. राजस्थान को अब जीत के लिए 60 गेंद में 103 रन चाहिए.

22:23 May 24

RR vs SRH Live Updates : संजू सैमसन 10 रन बनाकर लौटे पविलेयन

सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर अभिषेक शर्मा ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को 10 रन के निजी स्कोर पर एडेन मार्कराम के हातों कैच आउट कराया. 9 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (70/3)

22:18 May 24

RR vs SRH Live Updates : यशस्वी जायसवाल 42 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद ने 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को 42 रन के निजी स्कोर पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (66/2)

22:06 May 24

RR vs SRH Live Updates : 6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (51/1)

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल (33) और संजू सैमसन (6) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. राजस्थान को अब जीत के लिए 84 गेंद में 125 रन चाहिए.

21:55 May 24

RR vs SRH Live Updates : टॉम कोहलर-कैडमोर 10 रन बनाकर आउट

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर को 10 रन के निजी स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (24/1)

21:38 May 24

RR vs SRH Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शुरू

राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और टॉम कोहलर-कैडमोर ओपनिंग करने मैदान पर उतरें. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने फेंका. 1 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर (8/0)

21:16 May 24

RR vs SRH Live Updates : हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 176 रन का टारगेट

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए है. हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन (50) टॉप स्कोरर रहे. वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रैविस हेड ने भी 34 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज प्रभाव डालने में असमर्थ रहा. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से तेज गेंदबाज आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट झटके. संदीप शर्मा को भी 2 सफलता हाथ लगी. राजस्थान रॉयल्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए 176 रन के लक्ष्य को हासिल करना है.

21:14 May 24

RR vs SRH Live Updates : शाहबाज अहमद 18 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के इंपैक्ट प्लेयर शाहबाज अहमद को 18 रन के निजी स्कोर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया.

21:08 May 24

RR vs SRH Live Updates : हेनरिक क्लासेन 50 रन बनाकर आउट

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन को 50 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (169/7)

20:15 May 24

RR vs SRH Live Updates : 10वें ओवर में ट्रैविस हेड हुए आउट

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने 10वें ओवर की छठी गेंद पर ट्रैविस हेड को 34 रन के निजी स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कराया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. हेनरिक क्लासेन (14) और नीतीश रेड्डी बिना खाता खोले मैदान पर मौजूद हैं.

19:57 May 24

RR vs SRH Live Updates : 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (68/3)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवाकर 68 रन बना लिए हैं. ट्रैविस हेड (16) और हेनरिक क्लासेन (1) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

19:50 May 24

RR vs SRH Live Updates : ट्रेंट बोल्ट ने 5वें ओवर में हैदराबाद को दिए दो झटके

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे राहुल त्रिपाठी को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच आउट कराया. त्रिपाठी ने 15 गेंद में 37 रनों की तूफानी पारी खेली. फिर आखिरी गेंद पर उन्होंने एडेन मार्कराम (1) को भी चहल के हाथों कैच आउट कराकर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. 5 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (57/3)

19:31 May 24

RR vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ओवर में लगा झटका

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 12 रन के निजी स्कोर पर टॉम कोहलर-कैडमोर के हाथों कैच आउट कराया. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर (13/1)

19:06 May 24

RR vs SRH Live Updates : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन
इंपैक्ट प्लेयर्स : उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज़ अहमद

19:05 May 24

RR vs SRH Live Updates : राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर्स : शिमरोन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन

19:00 May 24

RR vs SRH Live Updates : राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

17:56 May 24

RR vs SRH IPL 2024 Qualifier 2 LIVE SCORE

चेन्नई : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-2 खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा. इस मैच की विजेता टीम को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना होगा. सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स से हारकर वहीं, राजस्थान रॉयल्स एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर इस मैच में पहुंची है. दोनों टीमें मजबूत हैं लेकिन इस मैच में जीत उसी की होगी को दबाव को अच्छे से झेल पायेगी. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 19 मैच खेले गए हैं. इस दौरान 10 बार हैदराबाद को जीत मिली है. वहीं, 9 बार राजस्थान ने जीत का परचम लहराया है. टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में आज भी फैंस एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : May 25, 2024, 12:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.