दिल्ली

delhi

Steve Smith 100th Test Match: आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड की टीम से कई खिलाड़ी बाहर

By

Published : Jul 6, 2023, 10:49 AM IST

एशेज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के मैदान पर केला जा रहा है. इस दौरान स्टीव स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे...

Steve Smith 100th Test match today
100वां टेस्ट मैच खेलेंगे स्टीव स्मिथ

हेडिंग्ले :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा. जब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज यह मैच खेलने उतरेंगे तो वह कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 15वें खिलाड़ी बन जाएंगे. बतौर लेग स्पिनर अपने करियर की शुरुआत करने वाले स्टीव स्मिथ के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.

बृहस्पतिवार से हेडिंग्ले के मैदान पर शुरू होने जा रहे एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. इस टेस्ट मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक और जहां श्रृंखला को जीतना चाहेगी, वहीं स्टीव स्मिथ के लिए भी इस टेस्ट मैच को यादगार बनाने की कोशिश करेंगी.

100वें टेस्ट मैच के पहले स्टीव स्मिथ बोले-
''मेरे पास वह खेल था, जिससे मैं इस खास मुकाम को हासिल कर सकूं. अभी तक का मेरा सफर काफी बेहतरीन रहा है. मैने अपने खेल के हर पहलू का लुत्फ लिया है. मैं अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं.''

आपको बता दें कि पहले दो टेस्ट मैच जीत कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है. इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक ने अपनी अंतिम एकादश पहले ही घोषित कर दी है. इस मैच में खेलने के लिए एंडरसन, जोश टंग और चोटिल खिलाड़ी ओली पोप बाहर रहेंगे, जबकि उनके स्थान पर क्रिस वोक्स, मार्क वुड और मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है. ओली पोप की जगह तीन नंबर 3 पर हैरी ब्रुक्स बल्लेबाजी करेंगे. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया कि जेम्स एंडरसन को आराम दिया गया है, ताकि वह अगले मैच में नई ऊर्जा के साथ उतर सकें.

आज के मैच में खेलने जा रहे इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली के पास मौका है कि वह अपने 200 विकेट पूरा कर सकें.

इसे भी पढ़ें..

Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की इंग्लैंड को सलाह, तीसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को टीम से बाहर रखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details