दिल्ली

delhi

मोहम्मद शमी अर्जुन अवार्ड से हुए सम्मानित, इन दो खिलाड़ियों को मिला खेल रत्न

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 2:48 PM IST

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनको यह अवार्ड दिया. इसके साथ ही चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

नई दिल्ली :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज मंगलवार को 28 खिलाड़ियों को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अवार्ड से सम्मानित किया. जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड और 2 खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया. खेल का सबसे बड़ा सम्मान खेल रत्न अवार्ड चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी को दिया गया.

शमी को अवार्ड प्रदान करती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस विश्व कप में कईं रिकॉर्ड भी बनाए हैं. उसके बाद से मोहम्मद शमी ने अभी तक चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने अभी तक एक मैच भी नहीं खेला है. फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनको जगह मिल सकती है. शमी का ध्यान अपनी फिटनेस पर है और वह आने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी कर रहे हैं.

शमी ने अवार्ड मिलने से पहले कहा था कि यह अवार्ड के लिए चुना जाना सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने कहा था कि यह पुरस्कार एक सपना है, जीवन बीत जाता है और लोग यह पुरस्कार नहीं जीत पाते. यह बहुत खुशी की बात है और मुझे गर्व महसूस हो रहा है. बहुत से लोग केवल दर्शक बने रहते हैं क्योंकि वे जीवन भर दूसरों को ये पुरस्कार जीतते देखते हैं.

मोहम्मद शमी को 2023 का अर्जुन अवार्ड उनके विश्व कप मे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है. बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को इस अवार्ड के लिए सिफारिश की थी.

अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी

खेल रत्न अवॉर्ड

  1. चिराग शेट्टी - बैडमिंटन
  2. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी - बैडमिंटन

अर्जुन अवॉर्ड

  1. तीरंदाजी - ओजस प्रवीण देवताले
  2. तीरंदाजी - अदिति गोपीचंद स्वामी
  3. एथलेटिक्स - श्रीशंकर
  4. एथलेटिक्स - पारुल चौधरी
  5. बॉक्सिंग - मोहम्मद हुसामुद्दीन
  6. शतरंज - आर वैशाली
  7. क्रिकेट - मोहम्मद शमी
  8. घुड़सवारी - अनुश अग्रवाल
  9. घुड़सवारी ड्रेसेज - दिव्यकृति सिंह
  10. गोल्फ - दीक्षा डागर
  11. हॉकी - कृष्ण बहादुर पाठक
  12. हॉकी - सुशीला चानु
  13. कबड्डी - पवन कुमार
  14. कबड्डी - रितु नेगी
  15. खो-खो - नसरीन
  16. लॉन बॉल्स - पिंकी
  17. शूटिंग ऐश्वर्या - प्रताप सिंह तोमर
  18. शूटिंग - ईशा सिंह
  19. शूटिंग - हरिंदर पाल सिं
  20. टेबल टेनिस - अयहिका मुखर्जी
  21. रेसलिंग - सुनील कुमार
  22. रेसलिंग - अंतिम
  23. वुशु - रोशीबिना देवी
  24. पैरा आर्चरी - शीतल देवी
  25. ब्लाइंड क्रिकेट - अजय कुमार
  26. पैरा कैनोइंग - प्राची यादव

बेहतरीन प्रशिक्षकों के लिए दिए जाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार में कोच ललित कुमार को कुश्ती, आरबी रमेश को शतरंज, महावीर प्रसाद सैनी को पैरा एथलेटिक्स, शिवेंद्र सिंह हॉकी, गणेश प्रभाकर देवरुखकर मल्लखंभ में दिया गया. उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफ टाइम श्रेणी में जसकीरत सिंह ग्रेवाल को गोल्फ, भास्करन ई को कबड्डी, जयंत कुमार पुशीलाल को टेबल टेनिस के लिए दिया गया.

यह भी पढ़ें : भारत vs ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 आज, सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम भारतीय टीम
Last Updated :Jan 9, 2024, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details