दिल्ली

delhi

पाकिस्तान के इस सीनियर खिलाड़ी ने International Cricket से लिया संन्यास

By

Published : Jan 3, 2022, 12:10 PM IST

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हफीज ने नए साल के पहले सोमवार को ये फैसला लिया.
Mohammad Hafeez Retirement  पाकिस्तान क्रिकेट टीम  Pakistan Cricket Team  मोहम्मद हफीज  Mohammad Hafeez  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  खेल समाचार  पाकिस्तान क्रिकेट  मोहम्मद हफीज ने लिया संन्यास  Sports news  Cricket News
Mohammad Hafeez Retirement

हैदराबाद:पाकिस्तान के ऑलराउंडर और सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मोहम्मद हफीज ने नए साल के पहले सोमवार को यानी आज संन्यास की घोषणा की है.

बता दें, मोहम्मद हफीज पिछले करीब 18 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपने इस लंबे सफर को लगाम देने की सोची है. हालांकि, क्या वह दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर फैसला बाकी है.

41 साल के हफीज ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. जबकि टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ.

यह भी पढ़ें:Ind vs SA का दूसरा टेस्ट मैच आज, प्लेइंग 11 में शामिल होंगे ये खिलाड़ी

हफीज का कैरियर

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड पाने वाले चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. मोहम्मद हफीज को कुल 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है.

यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत

पिछले कुछ वक्त में मोहम्मद हफीज लगातार कई फ्रैंचाइजी लीग में खेल रहे थे, फिर चाहे वो श्रीलंका प्रीमियर लीग हो या फिर पाकिस्तान सुपर लीग और कैरिबियाई प्रीमियर लीग. ऐसे में खास बात ये है कि अपने 18 साल के करियर में मोहम्मद हफीज ने करीब 40 टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला है, जिसमें पाकिस्तान, फ्रेंचाइजी लीग, काउंटी क्रिकेट सभी शामिल हैं.

हफीज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

  • 55 टेस्ट, 3652 रन, 37.64 औसत, 10 शतक, 53 विकेट.
  • 218 वनडे, 6614 रन, 32.90 औसत, 11 शतक, 139 विकेट.
  • 119 टी-20, 2514 रन, 26.46 औसत, 61 विकेट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details