दिल्ली

delhi

IPL History: अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

By

Published : Feb 12, 2022, 5:53 PM IST

आईपीएल के 15वें एडिशन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में इस बार लीग में लखनऊ सुपजाइंट्स और गुजरात टाइटंस समेत कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अभी तक आईपीएल इतिहास में हुई नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह हैं.

ईशान किशन  IPL Auction 2022  sports latest news  मुंबई इंडियंस  IPL history  List of most expensive players
IPL history

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत 12 फरवरी को हुई. मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा और वो इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए.

बता दें, ईशान किशन के लिए मुंबई इंडियंस के अलावा, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोली लगाई. अभी तक आईपीएल इतिहास में हुई नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह हैं, जिन्हें साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.

यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा, हर्षल और राणा भी महंगे बिके

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को पिछले साल 16.25 करोड़ रुपए में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था.

यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: ह्यूज की जगह अब कमेंटेटर चारू शर्मा करवा रहे आईपीएल की नीलामी

सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट...

  • आईपीएल 2008: महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने छह करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2009: केविन पीटरसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और एंड्रू फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 7.55 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2010: किरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस और शेन बॉन्ड को कोलकाता नाईट राइडर्स ने 4.8 करोड़ रुपए में खरीदा.
  • आईपीएल 2011: गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11.04 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2012: रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.72 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2013: ग्लेन मैक्सवेल को मुंबई इंडियंस ने 5.3 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2014: युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2015: युवराज सिंह को दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2016: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शेन वॉटसन ने 9.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2017: बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2018: बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2019: जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स और वरुण चक्रवर्ती को पंजाब किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपए में खरीदा.
  • आईपीएल 2020: पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.
  • आईपीएल 2021: क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदकर IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details