दिल्ली

delhi

Hardik Pandya after IPL final 2023 loss : भाग्य में यही लिखा था, अगर मुझे हारना पड़े तो मैं धोनी के सामने हारूंगा

By

Published : May 30, 2023, 4:43 PM IST

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 फाइनल मैच गंवाने के बाद एमएस धोनी को लेकर दिल छूने वाली बात कही है. बता दें कि हार्दिक पांड्या खुद धोनी के डाई हार्ड फैन हैं.

ms dhoni and hardik pandya
एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या

अहमदाबाद : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गंवाने के बाद अपने मार्गदर्शक (मेंटर) और प्रतिद्वंद्वी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'नियति ने उनके लिए यही लिखा था कि वह संभवत: अपने आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला पांचवां खिताब दिलाएं'.

पिछले साल पदार्पण सत्र में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक ने फाइनल में हार के बाद कहा, 'मैं उनके (धोनी) लिए बहुत खुश हूं. किस्मत ने उसके लिए यही लिखा था.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर मुझे हारना है, तो मुझे उनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है. अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं. भगवान दयालु रहे हैं, भगवान मुझ पर भी दयालु रहे हैं लेकिन आज रात उनकी थी.'

बता दें कि सीएसके ने सोमवार को यहां वर्षा से प्रभावित फाइनल में 15 ओवर में 171 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा के आखिरी दो गेंद पर छक्के और चौके की मदद से गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया.

टाइटंस अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहे लेकिन पांड्या ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों से इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकते. उन्होंने कहा, 'हमने बहुत सारी योजनाओं को लागू किया और पूरी जान लगाकर खेले. हम हमेशा एक ऐसी टीम रहे हैं जो एकजुट रहती है और किसी ने हार नहीं मानी है. हम एक साथ जीतते हैं और हम एक साथ हारते हैं. शायद आज उन मुकाबलों में से एक है. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहाने बनाते हैं. सुपरकिंग्स ने बेहतर क्रिकेट खेली.

हार्दिक ने कहा, 'साई का भी विशेष उल्लेख. वह अपने जीवन में शानदार काम करने जा रहा है. मैं उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं. मोहित, शमी, राशिद हर कोई, सभी ने जिम्मेदारी ली. कोचिंग स्टाफ का भी विशेष उल्लेख. मैं उनसे और अधिक कुछ नहीं मांग सकता.'

आईपीएल फाइनल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

IPL 2023 Final : मैच जीतने के बाद जडेजा को गले लगाते समय धोनी की आंखों में आए आंसू, वीडियो हुआ वायरल

MS Dhoni : 5वां IPL खिताब जीतने पर इमोशनल हुए धोनी, अगले सीजन में वापसी का किया इशारा

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details