दिल्ली

delhi

Rajasthan Royals in IPL : अपनी टीम के लिए कुछ अलग सोच रखते हैं संजू, चैंपियन बनाने पर नजर

By

Published : Apr 17, 2023, 3:01 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के खेल व कप्तानी को देखकर ऐसा लग रहा है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम अबकी बार करिश्मा कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी एक के बाद एक कीर्तिमान बना रहे हैं....

Captain Sanju Samson Vison For his team becoming champion
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी में टीम को इस साल की सबसे बेहतरीन टीम बनाकर अंक तालिका में सबसे आगे रखा है. आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू ने अब तक 3 हजार से अधिक रन बना लिए हैं. ये उपलब्धि हासिल करने वाले अपनी टीम के इकलौते बल्लेबाज हैं. कप्तानी संभालने के बाद से टीम को सातवें स्थान से दूसरे स्थान तक ला चुके हैं और इस साल इसको चैंपियन बनाने का सपना देख रहे हैं.

वैसे संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 143 मैच खेले हैं और 29.23 की औसत के साथ 3683 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 19 अर्धशतक भी लगाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम आईपीएल स्कोर 119 रन है. संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में 290 चौके और 169 छक्के भी लगाए हैं. आईपीएल नीलामी 2023 में उनकी राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने 14.00 करोड़ रुपये में अपने पास रिटेन रखा. संजू सैमसन ने अपने पिछले आईपीएल मैच में गुजरात के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद 32 गेंदों पर 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल कर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाने में काफी मदद की थी.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का रिकॉर्ड

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के खेल के साथ साथ कप्तानी से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना हैं कि संजू टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व कर रहे हैं और इस बार चैंपियन बनने की रेस में हैं.

राजस्थान रॉयल्स का सफर

सैमसन दिल्ली में क्रिकेट का ककहरा सीखने के बाद अपनी शुरुआती क्रिकेट के लिए केरल का रुख किया और तिरुवनंतपुरम चले गए, जहाँ उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल के रूप में काम कर रहे थे. अपने राज्य के लिए क्रिकेट खेल कर टीम इंडिया की जूनियर टीम में जगह बनायी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन को 2013 में आईपीएल नीलामी में खरीदा था, जब वह 18 साल के थे. उन्हें 2021 में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था, जब उन्होंने 484 रन बनाए, अपने टूर्नामेंट के सलामी बल्लेबाज में 63 गेंदों पर 119 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी.

आपको याद होगा कि आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम शेनवार्न की कप्तानी में विजेता बनी थी, लेकिन उसके बाद यह टीम 2022 में फाइनल में पहुंच सकी थी. एकबार फिर से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी अगुवाई में टीम के चैंपियन बनाना चाह रहे हैं.

इसे भी देखें..Sanju Samson IPL Record : संजू सैमसन से आगे निकलना आसान नहीं, ऐसा करने वाले इकलौते IPL खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details