ETV Bharat / sports

Sanju Samson IPL Record : संजू सैमसन से आगे निकलना आसान नहीं, ऐसा करने वाले इकलौते IPL खिलाड़ी

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 11:45 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसे तोड़ना आसान नहीं है. अब तक के रिकॉर्ड के हिसाब से तो ऐसा ही लग रहा है..

Sanju Samson IPL Record
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन

कोलकाता : आईपीएल 2023 में हैदराबाद सनराइजर्स की टीम के लिए हैरी ब्रुक ने 55 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान हैरी ब्रुक में 12 चौके और 3 छक्के लगाए. साथ ही साथ पहले विकेट से लेकर छठें विकेट तक हर खिलाड़ी के साथ छोटी बड़ी साझेदारी की. हैरी ब्रुक ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 25 गेंदों पर 46 रन, तीसरे विकेट के लिए कप्तान एडन मारक्रम के साथ 47 गेंदों पर 72 रन और अभिषेक शर्मा के साथ 33 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद को 200 के पार ले जाते हुए इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया.

harry brook century
हैरी ब्रुक का शतक

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक खेले गए सभी आईपीएल सीजन में पहला शतक किसने बनाया है. हैरी ब्रूक्स के इस आईपीएल सीजन का पहला शतक जड़ते ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि आईपीएल के हर सीजन में पहला शतक किन खिलाड़ियों ने बनाया था और इनमें कितने भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

First Centuries in IPL
ये हैं पहले शतकवीर

आईपीएल 2008 से शुरू हुए आईपीएल सीजन से लेकर अब तक रिकॉर्ड को देखा जाए तो आईपीएल के कुल 16 सीजन्स में से 9 सीजन में विदेशी और केवल 7 सीजन में भारतीय खिलाड़ियों ने पहला शतक जड़ा है. अपने देश के इन खिलाड़ियों ने संजू सैमसन सबसे आगे हैं.

First Centuries in IPL
भारतीय शतकवीरों में अव्वल हैं संजू

ये हैं हर सीजन के पहले शतकवीर
आईपीएल सीजन का पहला शतक बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकुलम, एबी डीविलियर्स, शेन वाटसन, लेंडल सिमंस, क्विंटन डिकॉक व क्रिस गेल, जोस बटलर के अलावा हैरी ब्रूक शामिल हैं. जिसमें 8 खिलाड़ियों ने मिलकल 9 शतक लगाए हैं, जिसमें ब्रैंडन मैकुलम ने यह कारनामा दो बार किया है. वहीं भारतीय खिलाड़ियों में यूसूफ पठान, पॉल वाल्थाटी, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन व केएल राहुल शामिल हैं. इनमें से संजू सैमसन ने तीन सीजन में पहला आईपीएल शतक अपने बल्ले से जड़ा है. संजू सैमसन ने 2017, 2019 और 2021 में सीजन का पहला शतक अपने बल्ले से ठोंका है. ऐसा करने वाले आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी हैं. इस रिकॉर्ड की बराबरी करना या तोड़ना इतना आसान नहीं है.

इसे भी भी पढ़ें.. Centuries for SRH in IPL : सनराइजर्स हैदराबाद के ये हैं 4 शतकवीर, केवल 2 टीमों के खिलाफ उगलते हैं आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.