दिल्ली

delhi

Ashes Series 2023 : लॉर्ड्स के ग्राउंड पर प्रदर्शनकारी का हंगामा, पिच को खराब करने मैदान में घुसा

By

Published : Jun 28, 2023, 8:00 PM IST

England vs Australia Ashes Series 2023 : लॉर्ड्स के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस दौरान मैदान पर प्रदर्शनकारी के हंगामें का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रदर्शनकारी पिच को खराब करने के लिए मैदान में घुस गया.

England vs Australia
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली : एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून को लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. यह मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस दौरान मैदान पर प्रदर्शनकारी ने हाईवोल्टेज ड्रॉमा किया. इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. यह दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन है. इस मुकाबले के शुरू होने के कुछ देर बाद ही अचानक से ही एक प्रदर्शनकारी सीधे मैदान में घुस आया. इसके बाद यहां जमकर हंगामा किया. मैदान पर घुसे विरोधी ने पिच को भी खराब करने की कोशिश की थी. इसके बाद उसे मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम सीरीज में बराबरी करने उतरी है. एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई थी. वह सीरीज में 1-0 से आगे है. आज दूसरे मैच के पहले दिन मैदान पर खूब हंगामा देखने को मिला. लेकिन बाद में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने मैदान पर घुसे प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया. फिर बाद में उसे सिक्योरिटी ने मैदान से बाहर निकाल दिया.

आस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में पहले टेस्ट दो विकेट से जीत दर्ज की थी. उसने पिछले मैच की अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को स्कॉट बोलैंड की जगह शामिल किया. स्टार्क भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में खेले थे. जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. इंग्लैंड ने किसी मुख्य स्पिनर को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी है और सभी तेज गेंदबाजों को शामिल किया है. जिसमें जोश टंग चौथे तेज गेंदबाज होंगे. टंग ने इस महीने आयरलैंड के खिलाफ लार्ड्स पर एशेज वार्मअप में स्वप्निल पदार्पण किया था और वह टीम के लिये दूसरे ही मैच में खेलेंगे. टंग को ऑफ स्पिनर मोईन अली की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details