ETV Bharat / sports

ICC ODI World Cup 2023 : वर्ल्डकप से पहले चमकेगा अरुण जेटली स्टेडियम, इतने करोड़ में होगा रेनोवेशन

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:19 PM IST

Arun Jaitley Stadium Rejuvenated For WC 2023 : 5 अक्टूबर से भारत में वनडे वर्ल्डकप 2023 का शुरुआत होने जा रही है. क्रकेट फैंस से लेकर सभी खिलाड़ियों में इस महामुकाबले को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है. इससे पहले देश में वर्ल्डकप वेन्यू में तैयारियां तेजी से हो रही हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का वर्ल्डकप से पहले रेनोवेशन होना है. इसमें करोड़ों रुपयों का खर्च आएगा.

Arun Jaitley Stadium
अरुण जेटली स्टेडियम

नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच हैदराबाद, तीसरा मैच धर्मशाला और चौथा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले दिल्ली के स्टेडियम का कायाकल्प किया जाना है. इस मैदान को सवारने में करीब 20 से 25 करोड़ रुपयों का खर्च आएगा. इस स्टेडियम के रेनोवेशन का कार्य 5 अक्टूबर से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

वनडे विश्वकप के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करने वाले अरूण जेटली स्टेडियम की मरम्मत और साज सज्जा पर 20 से 25 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे. इससे इस मैदान में दर्शकों को कोई भी समस्या न आए. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इस साल की शुरूआत में दूसरे टेस्ट की मेजबानी करने वाले अरुण जेटली स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण काफी आलोचना हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2023 में बताया गया कि दिल्ली समेत पांच स्टेडियमों में काफी काम की जरूरत है. इनमें हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और मोहाली के मैदान शामिल हैं मोहाली में हालांकि विश्वकप का कोई मैच नहीं होना है.
भारत में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता के चलते बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों से करोड़ों कमा रहा है. लेकिन अधिकांश स्टेडियमों की हालत इतनी खराब है कि मूलभूत सुविधायें भी नहीं है. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव रजत मनचंदा ने कहा कि फोकस विश्वकप के दौरान दर्शकों का अनुभव यादगार बनाने पर होगा. उन्होंने पांच मैचों की मेजबानी दिए जाने के लिये बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस बार स्टेडियम का बुनियादी ढांचा बेहतर करने पर फोकस रहेगा. ताकि दर्शकों का अनुभव यादगार रहे. इसमें दर्शकों की सीटें बदलना, नये वॉशरूम बनाना, पुताई और टिकट सॉफ्टवेयर में बदलाव शामिल होंगे.

अरूण जेटली स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 35000 है और मनचंदा ने बताया कि डीडीसीए करीब 10000 सीटें बदलेगा. उन्होंने कहा कि हम दर्शकों को साफ सुथरे वॉशरूम, सस्ती दर पर अच्छा खाना और पानी उपलब्ध करायेंगे. हाउसकीपिंग स्टाफ भी बढ़ाया जायेगा. यह सारा काम 15 सितंबर तक पूरा किया जाना है. आईसीसी और बीसीसीआई की टीम जुलाई के तीसरे सप्ताह में स्टेडियम का मुआयना करेगी. दिल्ली में 7 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और क्वालीफायर का मैच होना है. यहां भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इसके अलावा बाकी मैच 14 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 6 नवंबर को खेले जाएंगे.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.