दिल्ली

delhi

Commonwealth Games में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के लिए दीप्ति शर्मा की मां करेंगी सुंदरकांड का पाठ

By

Published : Aug 7, 2022, 10:39 PM IST

बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आगरा की बेटी दीप्ति शर्मा शामिल हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दीप्ति शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने कहा कि, बेटियां सोना लेकर आएंगीं. भारतीय टीम जरूर जीतेगी.

women cricket team  deepti sharma news  कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम  Commonwealth Games Birmingham  क्रिकेटर दीप्ति शर्मा  Cricketer Deepti Sharma  भारतीय महिला क्रिकेट टीम  Indian women cricket team  CWG 2022  आगरा में सुंदरकांड
commonwealth games 2022

आगराः इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला T-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है. इसमें देश की बेटियों ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. देश की बेटियों ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. बर्मिंघम में भारत की बेटियों का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से खेला जा रहा.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में आगरा की बेटी अर्जुन अवार्डी दीप्ति शर्मा शामिल हैं. अर्जुन अवार्डी दीप्ति शर्मा ने सेमीफाइनल में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन किया और देश को फाइनल में पहुंचाया है. दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन पर लगातार परिचित और रिश्तेदार के साथ ही शहर के लोग आगरा में परिवार को बधाई देने पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में दीप्ति शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने कहा कि, बेटियां सोना लेकर आएंगीं. दीप्ति ने सुंदरकांड पाठ करने के लिए कहा है. बेटियों के सोना जिताने के लिए मैं परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ करूंगी. दीप्ति हनुमानजी और बालाजी की अनन्य भक्त हैं.

महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के परिजनों से खास बातचीत

देश के लिए सोना जीतने का मौका
T-20 का फाइनल मुकाबला है. फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच है. पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को हराया था. आज भारत की बेटियों के पास उस हार का बदला लेने का मौका है और देश के लिए सोना जीतने का भी मौका है. देश और दुनियाभर के लोगों की नजर आज फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियों पर बनी हुई है.

सभी मेरी बेटियां, सोना लाएंगी
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल सभी लड़कियां मेरी बेटी हैं. सभी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. बेटी दीप्ति शर्मा मेहनती और लगनशील हैं और मुझे पूरा विश्वास है. फाइनल मुकाबले में बेटियां जीतेंगी और सोना जीतकर आएंगी. सेमीफाइनल मुकाबले के बाद दीप्ति से खुश थी और सभी का एक ही कहना है कि सोना जीतकर के लाना है. उन्होंने कहा कि दीप्ति से सुबह भी मेरी बात हुई तो दीप्ति ने मुझसे कहा था कि, आज हमारी जीत के लिए घर पर सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान चालीसा का भी पाठ करें और उसकी मैंने पूरी तैयारी कर ली है. मैं परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ करूंगी और बेटियां मैदान पर अपना जौहर दिखाएंगे, तो यहां मैच देखते समय भजन गुनगुनाऊंगी.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक

दीप्ति शर्मा के पिता श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि, सुबह ही मेरी बेटी दीप्ति से बात हुई थी. दीप्ति ने कहा था कि वह बहुत खुश है और पूरी टीम ऊर्जा से भरी हुई है. मेरी अंतरात्मा यही कह रही है कि आज बेटियां शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को हराएंगीं.

पड़ोसी संजय शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है और इस त्यौहार पर बहनों को भाई उपहार देते हैं, लेकिन, रक्षाबंधन से पहले ही बहन इस बार देश के भाइयों को सोने का उपहार देने वाली है. आज फाइनल मुकाबले में भारत की बेटियां ही जीतेंगे और एक इतिहास रचेगी, जिससे भारत की दूसरी बेटियों को भी और मौके मिलेंगे. दीप्ति शर्मा के बड़े भाई व कोच सुमित शर्मा का कहना है कि मेरी सुबह भी दीप्ति से बात हुई थी तो उसने बताया था कि टीम एकजुट है और सभी में जीत की ललक है. सभी बेहतर प्रदर्शन भी कर रहीं हैं. टीम में अधिकतर ऑलराउंडर हैं. इससे टीम बहुत ही मजबूत है और पहले ही लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने भारत की महिला क्रिकेट टीम को हराया था. इसका बदला बेटियां लेना चाहती हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details