दिल्ली

delhi

IPL 2020 Final: खिताबी भिड़ंत में दिल्ली के इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर

By

Published : Nov 10, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:38 PM IST

मंगलवार को होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले आईए जान लेते है उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो दिल्ली को पहली बार चैंपियन बनाने का माद्दा रखते हैं.

IPL 2020 Final
IPL 2020 Final

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 को अपनी दोनों फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं. 10 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में गत चैंपिंयन मुंबई इंडियंस का सामना पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाली दिल्ली कैप्टिलस से होगा.

यूएई की धरती पर 52 दिनों तक बायो बब्ल में खेले गए इस साल के आईपीएल ने दर्शकों का खुब मनोरजन किया. कोविड-19 महामारी के बीच कराए गए इस सफल टूर्नामेंट के लिए गल्फ देश के साथ-साथ बीसीसीआई भी तारीफ के काबिल है.

एक समय पर दिल्ली कैपिटलस के लगभग सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. शुरु के 7 मैचों में उनके पास 7 अलग-अलग मैन ऑफ द मैच थे.

आईए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो दिल्ली को उसका पहला खिताब दिलाने में एक बड़ा रोल निभा सकते हैं.

1- कागिसो रबाडा

कागिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के इस तेंज गेंदबाज आईपीएल के 13वें सीजन में एक मैच विनर के तौर पर अपना रोल बखूबी निभाया है. दिल्ली कैप्टिलस के लिए अहम मौकों पर विकेट लेते हुए 29 शिकार किए हैं. बुमराह के साथ पर्पल कैप की रेस को दिलचस्प बनाने के अलावा रबाडा ने विपक्षी टीम के बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. अगर डीसी ये फाइनल जीतने में सफल होती है तो कागिसो रबाडा का उसमें रोल अहम होगा.

2- शिखर धवन

शिखर धवन

भारत के बाएं हाथ के सालामी बल्लेबाज शिखर धवन राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह खेते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन इस साल के आईपीएल में उनके असाधारण प्रदर्शन ने उनकी दावेदारी को एक बार फिर मजबुत कर दिया है. धवन ने इस सीजन 145.65 के स्ट्राइक रेट से 603 रन बनाए हैं और केएल राहुल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सुची में दूसरे स्थान पर हैं.

3- मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने इस आईपीएल में 352 रन बनाने के साथ 12 विकेट भी चटकाए हैं. लीग में ये उनका अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन हैं. सीजन की शुरुआत में स्टोइनिस ने अपने बल्ले और गेंद, दोनों से परफॉर्मेंस करके दिखाया लेकिन आखिर में दिल्ली के साथ-साथ उनका प्रदर्शन भी गिरता रहा. बिग बैश लीग में अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमुना देखा चुके स्टोइनिस पर फाइनल में भी सबकी नजर होगी.

4- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाद युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाए हैं. दाए हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 16 मैचों में 454 रन बनाए हैं और कुछ मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए हैं. टीम के मेनटर रिकी पोंटिंग ने अहम मौकों पर अय्यर पर हमेशा भरोसा जताया है. अब तक बुमराह और बोल्ट की तेंज गेंदबाजी के खिलाफ शंघर्श करते नजर आए श्रेयस अय्यर मुंबई के स्पिनर्स को जरुर निशाना बनाना चाहेंगे.

5- एनरिक नॉर्खिया

एनरिक नॉर्खिया

दक्षिण अफ्रीका के एक और धरदार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का नाम भी इस लीस्ट में होना बनता है, डीसी के लिए किया गया उनका प्रदर्शन इसकी वजह हैं. आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेकने के अलावा नॉर्खिया ने 15 मैचों में 20 विकेट लिए है. ये नॉर्खिया का पहला आईपीएल सीजन था और उन्होंने अपने हमवतन रबाडा के साथ मिलकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को धराशाई करने का काम बखूबी किया है.

Last Updated :Nov 10, 2020, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details