दिल्ली

delhi

इंग्लैंड सीरीज से पहले कोहली रख रहे अपने फिटनेस का खास ध्यान, देखिए VIDEO

By

Published : Jan 29, 2021, 2:21 PM IST

विराट कोहली ने शुक्रवार को एक छोटी क्लिप साझा की, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि वो अपने होटल के कमरे के अंदर अपना अधिकतम समय कैसे बिता रहे हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

चेन्नई: भारत के कप्तान विराट कोहली सुनिश्चित कर रहे हैं कि वो पांच फरवरी से एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले क्वारंटीन अवधि का सही इस्तेमाल करने में सफल हो. दोनों टीमें छह-दिवसीय क्वारंटीन अवधि से गुजर रही हैं और मंगलवार से पहले मैच के लिए तैयारी शुरु करेंगी.

कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रोपीसी संगीत और जिम के उपकरण आपको क्वारंटीन के दिनों में चाहिए. सबका दिन आनंदमय हो." कोहली ही नहीं, मयंक अग्रवाल भी अपने होटल के कमरे में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वो सीरीज के लिए तैयारियां करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

भारत के लिए, ईशांत शर्मा (जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट से चूक गए थे) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ गुणवत्ता प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है.

स्पिनर अक्षर पटेल ने पहले दो मैचों के लिए टेस्ट टीम में भी अपनी जगह बनाई है जबकि टी नटराजन जिन्होंने द गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट खेला है, उन्हें इंग्लैंड टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया है.

चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एमए चिदंबरम स्टेडियम में 5 फरवरी से शुरू होगा जबकि दूसरा खेल 13 फरवरी से उसी स्थान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : भारतीय अंपायर अनिल चौधरी और वीरेंदर शर्मा टेस्ट प्रारूप में करेंगे पदार्पण

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवि अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details