दिल्ली

delhi

PBL-5 : यिंग और प्रणीत के दम पर सेमीफाइनल पहुंचा बेंगलुरू

By

Published : Feb 6, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:45 AM IST

पीबीएल में गुरुवार को बेंगलुरु रैप्टर्स ने अपनी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. लीग के अंकतालिका में रैप्टर्स अब 22 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.

PBL-5
PBL-5

हैदराबाद:ताई जु यिंग, बी.साई प्रणीत के बेहतरीन खेल के दम पर बेंगलुरु रैप्टर्स ने गुरुवार को जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के मैच में अवध वॉरियर्स को 5-0 से हराते लीग का दौर अंत पहले स्थान के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की.

ट्वीट

अवध की पुरुष युगल जोड़ी कु सुंग ह्यून और शीन बीक चेयोल ने उसे पहले मैच में जीत तो दिलाई, लेकिन इसके बाद वह लगातार मैच हारती गई.

अवध की जोड़ी के सामने बेंगलुरु के अर्जुन जॉर्ज और रियां अबुंग सापुत्रो की जोड़ी थी. अवध की जोड़ी ने ये मैच 14-15, 15-7, 15-11 से अपने नाम किया.

पीबीएल अंकतालिका

पुरुष एकल वर्ग के दिन के दूसरे मैच में अवध ने अपना ट्रम्प मैच बनाया था और अजय जयराम को बेंगलुरु के लेवराडेज के सामने उतारा था. लेवराडेज ये मैच आसानी से 15-9, 15-9 से जीत गए.

चूंकि ये ट्रम्प मैच था, इसलिए अवध ने पहले मैच को जीत जो एक अंक हासिल किया था जो इस हार के साथ चला गया. पीबीएल में अपना ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं, जबकि अपना ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है.

ट्वीट

अवध और बेंगलुरु के लिए दिन का तीसरा मैच अहम बन गया. महिला एकल वर्ग के इस मैच में बेंगलुरु की यिंग और अवध की झांग से कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी. यिंग ने ये मैच 15-12, 15-12 से जीत अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.

दिन का चौथा मैच पुरुष एकल वर्ग का था जहां बेंगलुरु ने प्रणीत को अपना ट्रम्प मैच बनाया. उनके सामने अवध के वोंग विगं की विंसेट थे जिन्हें प्रणीत ने 15-11, 15-13 से हरा अपनी टीम को दो अंक दिलाए.

ट्वीट

दिन का आखिरी मैच मिश्रित युगल का था जहां पेंग सुन चान और इयोम ह्य वोन की बेंगलुरु की जोड़ी ने अवध के कु सुंग ह्यू और कैमिला पैडरसन की जोड़ी को 7-15, 15-12, 15-11 से हरा दिया.

Intro:Body:

पीबीएल-5 : यिंग, प्रणीत के दम पर सेमीफाइनल में बेंगलुरू



 



पीबीएल में गुरुवार को बेंगलुरु रैप्टर्स ने जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. लीग के अंकतालिका में रैप्टर्स अब 22 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.





हैदराबाद: ताई जु यिंग, बी.साई प्रणीत के बेहतरीन खेल के दम पर बेंगलुरु रैप्टर्स ने गुरुवार को जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में खेले गए प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के मैच में अवध वॉरियर्स को 5-0 से हराते लीग का दौर अंत पहले स्थान के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की.



अवध की पुरुष युगल जोड़ी कु सुंग ह्यून और शीन बीक चेयोल ने उसे पहले मैच में जीत तो दिलाई, लेकिन इसके बाद वह लगातार मैच हारती गई.



अवध की जोड़ी के सामने बेंगलुरु के अर्जुन जॉर्ज और रियां अबुंग सापुत्रो की जोड़ी थी. अवध की जोड़ी ने ये मैच 14-15, 15-7, 15-11 से अपने नाम किया.



पुरुष एकल वर्ग के दिन के दूसरे मैच में अवध ने अपना ट्रम्प मैच बनाया था और अजय जयराम को बेंगलुरु के लेवराडेज के सामने उतारा था. लेवराडेज ये मैच आसानी से 15-9, 15-9 से जीत गए.



चूंकि ये ट्रम्प मैच था, इसलिए अवध ने पहले मैच को जीत जो एक अंक हासिल किया था जो इस हार के साथ चला गया. पीबीएल में अपना ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं, जबकि अपना ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है.



अवध और बेंगलुरु के लिए दिन का तीसरा मैच अहम बन गया. महिला एकल वर्ग के इस मैच में बेंगलुरु की यिंग और अवध की झांग से कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी. यिंग ने ये मैच 15-12, 15-12 से जीत अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया.



दिन का चौथा मैच पुरुष एकल वर्ग का था जहां बेंगलुरु ने प्रणीत को अपना ट्रम्प मैच बनाया. उनके सामने अवध के वोंग विगं की विंसेट थे जिन्हें प्रणीत ने 15-11, 15-13 से हरा अपनी टीम को दो अंक दिलाए.



दिन का आखिरी मैच मिश्रित युगल का था जहां पेंग सुन चान और इयोम ह्य वोन की बेंगलुरु की जोड़ी ने अवध के कु सुंग ह्यू और कैमिला पैडरसन की जोड़ी को 7-15, 15-12, 15-11 से हरा दिया.


Conclusion:
Last Updated :Feb 29, 2020, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details