दिल्ली

delhi

ऑस्कर विजेता विटोरियो को मिलेगा IFFI लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

By

Published : Jan 16, 2021, 1:55 PM IST

16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के 51वें संस्करण में ऑस्कर विजेता विटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में दिवंगत अभिनेता इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर और चैडविक बोसमैन को भी सम्मान दिया जाएगा.

ऑस्कर विजेता विटोरियो
ऑस्कर विजेता विटोरियो

पणजी :इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 51वें संस्करण में ऑस्कर विजेता इतालवी सिनेमैटोग्राफर विटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इटैलियन सिनेमैटोग्राफर (चलचित्रकार) विटोरियो तीन बार के ऑस्कर विजेता हैं. इस वर्ष महामारी के बीच यह उत्सव 16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा.

महोत्सव के हैंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है, इस वर्ष आईएफएफआई 51वें संस्करण में इतालवी सिनेमैटोग्राफर श्रीविटोरियो स्टोरारो को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी के लिए तीन अकादमी पुरस्कार मिले हैं. वह तीन जीवित व्यक्तियों में से एक हैं, जिन्होंने तीन बार पुरस्कार जीता है.

पढ़ें : लता मंगेशकर के खिलाफ ट्रोल पर अदनान सामी का करारा जवाब, मिला बॉलीवुड का सपोर्ट

विटोरियो को एपोकैलिप्स नाउ (1979), लास्ट टैंगो इन पेरिस (1972), द बर्ड विद द क्रिस्टल प्लमेज (1970) और द कंफॉर्मिस्ट (1970) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.

इस समारोह में दिवंगत अभिनेता इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, ऋषि कपूर और चैडविक बोसमैन को भी सम्मान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details