दिल्ली

delhi

संघर्ष विराम समझौते के बाद छोड़े जाने वाले नागरिकों की सूची जारी, इजराइल और हमास दोनों सहमत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 2:16 PM IST

Israel Hamas Deal in Qatar : करीब 45 दिनों के बाद इजराइल और हमास के बीच एक अल्प विराम समझौता हुआ है. इसके तहत दोनों ही ओर से बंदियों की रिहाई की जाएगी. समझौते में कतर, मिस्र, अमेरिका और तुर्की ने भाग लिया है. अमेरिका सीधे तौर पर बातचीत में शामिल नहीं हुआ, वह कतर के जरिए अपनी बात रख रहा था. हमास ने जिन 240 लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है, उनमें अमेरिका के नागरिक भी शामिल हैं.

Israel Hamas
45 दिनों बाद मिली राहत, इजराइल हमास

दोहा : इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौता हो गया है. इसके मुताबिक इजराइल 300 फिलिस्तीनियों को रिहा करने जा रहा है. उसने इसकी सूची भी जारी कर दी है. इसके बदले में हमास 240 बंधकों में से 50 बंधकों को छोड़ने को तैयार हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार 300 फिलिस्तीनियों में से 287 लोगों की उम्र 18 साल से कम है. इजराइल ने इन्हें दंगा करने और पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट के अनुसार 300 में से महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 150 हैं, जिन्हें रिहा किया जा रहा है. इजराइली मीडिया के अनुसार 13 ऐसी महिलाएं भी शामिल हैं, जिन पर आतंकी गतिविधि फैलाने का आरोप है.

इजराइल और हमास के बीच जो समझौता हुआ है, उसमें अमेरिका के अलावा कतर और मिस्र भी साथ रहा है. इनकी बैठक छह घंटे तक चली. रिहाई की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी.

क्या इजराइल अपना ऑपरेशन बंद कर देगा, इस सवाल के जवाब में इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह संघर्ष विराम समझौते का पालन करेंगे, लेकिन एक बार जब यह प्रक्रिया खत्म हो जाएगी, तब वह हमास के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई यह समझता है कि वह हमास को छोड़ देंगे, तो गलत है.

वैसे, अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस समझौते का स्वागत किया है. उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी शुक्रिया किया. उन्होंने कतर और मिस्र का भी धन्यवाद किया है. दरअसल, हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.

हमास प्रमुख इस्माइल हनियेह कतर में है. उसके समर्थक कतर में रहते हैं. हालांकि, इस संगठन की असल बागडोर इसके मिलिट्री चीफ याह्या सिनवर के पास है. इजराइल सिनवर को खान यूनिस का कसाई कहता है.

सात अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था. इस हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए, जबकि हमास ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें से कुछ बंधकों को छोड़ा गया था. फिलहाल हमास के कब्जे में 240 बंदी हैं.

इस हमले की घटना के बाद इजराइल ने गाजा पर बमबारी की झड़ी लगा दी. अब तक 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं. इजराइल के ऊपर नागरिकों का दबाव है कि वह किसी भी तरीके से बंदियों की रिहाई करवाए.

ये भी पढ़ें : इजरायली हवाई हमले में अल-कसम ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर समेत नौ लोग मारे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details