दिल्ली

delhi

एलओसी पहुंचा OIC प्रतिनिधिमंडल, पाक सेना ने दी हालात की जानकारी

By

Published : Nov 11, 2021, 6:45 AM IST

OIC प्रतिनिधिमंडल
OIC प्रतिनिधिमंडल

सेना ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल में OIC के कश्मीर के विशेष दूत युसूफ अल्दोबे, OIC के सहायक महासचिव तारिक अली बखीत और सऊदी अरब, मोरक्को, सूडान तथा मालदीव के वरिष्ठ राजनयिक शामिल थे. उन्हें एलओसी के चिरिकोट सेक्टर ले जाया गया.

इस्लामाबाद : इस्लामिक सहयोग संगठन (Organization of Islamic Cooperation- OIC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया, जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों ने एलओसी पर सुरक्षा की ताजा स्थिति की जानकारी दी.

भारत ने पूर्व में OIC से देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणियों के लिए उसके मंच का निहित स्वार्थों द्वारा दुरुपयोग करने से रोकने के लिए कहा था. भारत ने पाकिस्तान से लगातार कहा है कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. उसने पाकिस्तान को सच्चाई स्वीकार करने और भारत रोधी दुष्प्रचार रोकने की भी सलाह दी.

यहां सेना ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल में OIC के कश्मीर के विशेष दूत युसूफ अल्दोबे, OIC के सहायक महासचिव तारिक अली बखीत और सऊदी अरब, मोरक्को, सूडान तथा मालदीव के वरिष्ठ राजनयिक शामिल थे. उन्हें एलओसी के चिरिकोट सेक्टर ले जाया गया.

पढ़ें :यूएस कैपिटल हिंसा से पहले ट्विटर के सीईओ को दी थी चेतावनी : प्रिंस हैरी

उसने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को सैन्य अधिकारियों ने एलओसी पर ताजा सुरक्षा स्थिति पर जानकारी दी.

बता दें कि रविवार को पाकिस्तान पहुंचा OIC का प्रतिनिधिमंडल एक हफ्ते की यात्रा पर आया है. वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद भी गया तथा नेताओं से मुलाकात की.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details