दिल्ली

delhi

Lata Mangeshkar 1st Death Anniversary : 'मेरा दिल ये पुकारे' समेत दिल छू लेंगे लता मंगेशकर के ये सदाबहार गाने

By

Published : Feb 6, 2023, 2:34 PM IST

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि है. आज से ठीक एक साल पहले आज के दिन (6 फरवरी को) लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. भले ही स्वर कोकिला आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके सदाबाहार गानों को आज भी सुना जाता है.

Lata Mangeshkar 1st Death Anniversary
लता मंगेशकर पहली पुण्यतिथि

हैदराबाद: स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज (6 फरवरी) पहली डेथ एनिवर्सरी है. पिछले साल लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित हो गई थी, जिसके कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. स्वर कोकिला के निधन की खबर मिलते ही पूरा देश शोक में डूब गया था. हालांकि लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके गाने आज भी उनकी मौजूदगी का एहसास कराते हैं. तो चलिए सुनते हैं, लता मगंशेकर के सदाबाहर गाने...

'मेरा दिल ये पुकारे आ जा'
हाल ही सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर का एक गाना काफी वायरल हुआ था. वो गाना था फिल्म 'नागिन' (1954) का 'मेरा दिल ये पुकारे आ जा'. इस गाने के रीमेक पर पाकिस्तान की एक फीमेल यूट्यूबर ने डांस किया था, जिसके बाद यह गाना सुर्खियों में छा गया था. युवा पीढ़ियों ने इस गाने पर खूब रील्स बनाई है.

गाने का लिरिक्स
मेरा दिल ये पुकारे आ जा
मेरे ग़म के सहारे आ जा
भीगा भीगा है समा
ऐसे में है तू कहा
मेरा दिल ये पुकारे आजा
मेरे गम के सहारे आ जा...

फिल्म- आनंद मठ (1952)
गाना- वन्दे मातरम्
लिरिक्स
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्य श्यामलां मातरं वन्दे
सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
शस्य श्यामलां मातरं वन्दे मातरम्...

फिल्म- किनारा (1977)
गाना-मेरी आवाज़ ही पहचान है
लिरिक्स
नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जाएगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है
गर याद रहे
नाम गुम जाएगा...

फिल्म-वो कौन थी? (1964)
गाना- लग जा गले
लिरिक्स
लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो...

फिल्म- रंग दे बंसती
गाना-लुका छुपी
लिरिक्स
लुका-छुपी बहुत हुई
सामने आ जा ना
कहां-कहां ढूंढ़ा तुझे
थक गई है अब तेरी मां...

फिल्म-क्रांति (1981)
गाना- ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी
लिरिक्स
ज़िन्दगी की ना टूटे लड़ी
प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी
ओ लम्बी लम्बी उमरिया को छोड़ो
लम्बी लम्बी उमरिया को छोड़ो
प्यार की इक घड़ी है बड़ी
प्यार कर ले
ओ प्यार कर ले घड़ी दो घड़ी...

फिल्म-दिल से (1998)
गाना- जिया जले
लिरिक्स
जिया जले जां जले नैनों तले
धुआं चले धुआं चले
रात भर धुआं चले
जानूं ना जानूं ना जानूं ना सखी री...

फिल्म- दिल तो पागल है (1997)
गाना- दिल तो पागल है
लिरिक्स
पहली पहली बार मिलाता है यही
सीने में फिर आग लगाता है
धीरे धीरे प्यार सिखाता है यही
हंसाता है यही
यही रुलाता है
दिल तो पागल है
दिल दीवाना है...

लता मंगेशकर का पहला और आखिरी गाना
लता मंगेशकर ने अपना पहला गाना मराठी फिल्म 'कीर्ती हसाल' में गया था. उन्होंने फिल्म के 'नाचू या गड़े, खेलो सारी मणि हौस भारी' गाने में अपनी आवाज दी थी. हालांकि उन्हें फिल्म 'महल' (1949) से सबसे बड़ा ब्रेक मिला. उन्होंने इस फिल्म में 'आयेगा आने वाला' गाना गाया था, जो सुपरहिट रहा था. वहीं, लता मंगेशकर के आखिरी गाने की बात करें तो उन्होंने 2019 में आखिरी बार रिकॉर्डिंग की थी. उन्होंने भारतीय सेना के लिए 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' गाना गाया था, जिसे मयूरेश पई ने कंपोज किया था. यह गाना 30 मार्च 2019 को रिलीज हुआ था. बता दें कि लता मंगेशकर अपने संगीत की दुनिया में 20 से अधिक भाषाओं में 30000 से अधिक गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:Tribute to Lata Mangeskar: सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details