दिल्ली

delhi

Bollywood Celebs Married Each other: सिद्धार्थ-कियारा... एक दूसरे के हमसफर बने बॉलीवुड इंडस्ट्री के ये चमकते सितारे, देखें तस्वीरें

By

Published : Feb 4, 2023, 6:28 PM IST

एक दूसरे से शादी कर हमसफर बन चुके बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते सितारे आज अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सुर्खियों में छाई हुई है. ऐसे में इस दिलचस्प लिस्ट पर डालिए एक नजर.

Bollywood Celebs Married Each other
बॉलीवुड सेलेब्स शादी

मुंबई:प्यार या लव यह कभी भी किसी को भी कहीं भी हो सकता है...बॉलीवुड की स्टार जोड़ी की शादी की खबर सुर्खियों में छाई हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की. दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में हर एक फंक्शन पर फैंस की नजरें थमी हुई हैं. बॉलीवुड के यह पहले कपल नहीं हैं. इनसे पहले भी कई सितारों ने साथ में काम किया और एक-दूजे की प्यार में पड़ गए. इसके बाद उन्होंने शादी कर ली. इस लिस्ट में मनोज बाजपेयी और नेहा के साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी शामिल हैं. यहां डालिए एक नजर...

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर
बॉलीवुड के फेमस स्टार कपल एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल 14 अप्रैल को एक-दूजे का हाथ थाम शादी के बंधन में बंध गए थे. पंजाबी रीति- रिवाज से हुई शादी में खास मेहमान ही शामिल हो सके थे. दोनों की लव स्टोरी मुख्य रुप से साल 2017 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरू हुई थी. दोनों अब एक बच्ची के माता-पिता बन चुके हैं, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है.

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को फैंस सिर आंखों पर रखते हैं. दोनों की जबरदस्त बॉन्डिंग और भी फैंस की दिलों पर छाप छोड़ती है. दोनों ने 14 नवंबर, 2018 को इटली में सात फेरे लिए थे. इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में कोंकणी और फिर सिंधी रीति-रिवाज से दोनों ने शादी की थी. जानकारी के अनुसार दोनों की लवस्टोरी रामलीला के बाद ही प्लेटफॉर्म पर आई थी.

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल
9 दिसंबर 2021 को शादी की बंधन में बंधने वाली यह जोड़ी बेहद चर्चित जोड़ी में से एक है. दोनों की शादी भी बेहद चौंकाने वाली थी. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में शाही शादी की थी. दोनों कभी साथ में नजर नहीं आए थे ऐसे में उनके शादी की खबरें हैरत में डालने वाली थीं.

सैफ अली खान और करीना कपूर
सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को कोई कैसे भूल सकता है. अमृता सिंह के साथ पहली शादी को भूलकर सैफ ने करीना को अपना हमसफर बनाया. अमृता के साथ सैफ का तलाक साल 2001 में हो गया था. इसके बाद सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर संग शादी रचा ली थी. करीना-सैफ को दो बेटे हैं.



कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी
फिल्म जगत की शानदार एक्ट्रेस कोंकमा सेन ने भले ही गिनी चुनी फिल्में की हों मगर इन्हीं फिल्मों से वह छा गई थीं. पेज थ्री फिल्म इसी सफल लिस्ट में शामिल है. उन्होंने एक्टर रणवीर शौरी के साथ 3 सितंबर 2010 को मुंबई स्थित घर में शादी कर ली थी. इस बीच शादी से पहले उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें भी उड़ने लगी थीं. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और दोनों का अलगाव हो गया.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी
जूली एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एक्टर अंगद बेदी काफी लंबे समय से एक-दूसरे के खास दोस्त रहे हैं. दोनों ने दिल्ली में 10 मई 2018 को गुरुद्वारे में शादी कर ली थी. आज दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

मनोज बाजपेयी और नेहा
मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी नेहा ने साल 2006 की अप्रैल में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी.

बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर
बिपाशा ने 4 चार छोटे एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. बिपाशा की करण से मुलाकात फिल्म 'अलोन' की सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों का प्यार परवान पर चढ़ गया. बिपाशा ने करण से बंगाली रीति-रिवाज से 30 अप्रैल 2016 में शादी कर ली थी. बिपाशा शादी के पांच साल बाद हाल ही में मां बनी हैं, कपल ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है. बिपाशा से पहले करण दो शादियां कर चुके थे.

ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चनऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी भी काफी चर्च में बनी हुई थी. दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी. शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था. ऐश्वर्या राय, अभिषेक से 2 साल बड़ी हैं. दोनों को एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.

यह भी पढ़ें:Kiara Sidharth Wedding : कियारा आडवाणी ने दिखाया अपना जलवा, शादी की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर आईं नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details