ETV Bharat / entertainment

Kiara Sidharth Wedding : कियारा आडवाणी ने दिखाया अपना जलवा, शादी की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर आईं नजर

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 2:07 PM IST

अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की अफवाहों का दौर जारी है. इसी बीच कियारा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. Kiara Advani ने चेहरे पर मुस्कान लिए उन्होंने वहां मौजूद फैंस और लोगों का अभिवादन किया. पढ़ें पूरी खबर..Kiara Sidharth Wedding

Kiara Advani
कियारा आडवाणी

मुंबईः कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी अफवाहों पर टिकी हैं. सबकी निगाहें इनकी खबरों पर है. वहीं शनिवार तड़के दुल्हन कियारा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कियारा ने एयरपोर्ट पर अपना जलवा दिखाया. एयरपोर्ट पर वे एक एक ऑल-व्हाइट आउटफिट में दिखीं. आउटफिट के साथ एक चमकीले गुलाबी शॉल के साथ लिपटी नजर आईं. इस दौरान उनके चेहरे पर अलग ही खुशी दिख रही थी.

Kiara Sidharth Wedding
अभिनेत्री कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर फैंस का अभिवादन करती हुई
Kiara Sidharth Wedding
एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में दिखीं कियारा

खबरों की माने तो दोनों राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे. शुक्रवार को अभिनेता कंगना रनौत ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की पुष्टि की है. कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धार्थ और कियारा की जमकर तारीफ की. शेरशाह प्रमोशन से पहले सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'कितना रमणीय है यह कपल...फिल्म उद्योग में शायद ही कभी हमें सच्चा प्यार देखने को मिलता है...वे एक साथ काफी प्यारे लगते हैं.' उसने दोनों को टैग किया और बुरी नजर वाले इमोजी का इस्तेमाल किया.

कंगना का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है, जब इंटरनेट पर सिद्धार्थ और कियारा की शादी की अटकलों का दौर चल रहा है. बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की. हालांकि उन्होंने इससे इनकार भी नहीं किया है. खबरों की माने तो दोनों ने शहीद विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित 2021 की फिल्म शेरशाह की मेकिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी. फिल्म हिट रही और प्रशंसकों ने उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया.

फिल्म उद्योग के सूत्रओं के अनुसार राजस्थान के सूर्यगढ़ होटल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. शादी में बुलाए गए वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी इंतजाम देख रही है. सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है. मीडिय रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा-सिद्धार्थ 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन सुरक्षा संभालेंगे और होटल के कर्मचारी कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं. उनके मोबाइल लॉकर में रखे जाएंगे, ताकि कोई फोटो या सेल्फी लीक न हो.

(एनआई/ आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding : आज जैसलमेर पहुंचेंगे कियारा-सिद्धार्थ के परिवार, सोमवार को होगी शादी

ये भी पढ़ें-Sidharth Kiara Wedding: सोलह श्रृंगार कर मेहंदी लगवाती नजर आईं कियारा आडवाणी, यहां देखें वायरल तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.