दिल्ली

delhi

कालिंदीकुंज के पास यमुना में युवक-युवती ने लगाई छलांग, युवक लापता

By

Published : Jan 29, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 5:41 PM IST

कालिंदीकुंज यमुना (Delhi-Noida Border Kalindikunj) में युवक-युवती के छलांग लगाने की सूचना है. दाेनाें युवक युवती क्याें कूदे हैं, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस बचाव कार्य कर रही है.

कालिंदीकुंज
कालिंदीकुंज

नाेएडा/नई दिल्ली: दिल्ली-नोएडा सीमा कालिंदीकुंज यमुना (Delhi-Noida Border Kalindikunj) में युवक-युवती के छलांग लगाने की घटना सामने आई है. सूचना के बाद मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं युवक की तलाश (Noida youth missing) जारी है. मौके पर पुलिस मौजूद है. दाेनाें युवक युवती क्याें कूदे हैं, इसका पता नहीं चल सका है. आसपास के लाेगाें की भीड़ जमा हाे गयी थी.

Last Updated : Jan 29, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details