ETV Bharat / city

बुराड़ी में फिरौती के लिए पार्टी में दोस्त काे बुलाया फिर कर दी हत्या

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 6:37 PM IST

18 साल के एक लड़के को बर्थडे पार्टी में बुलाकर उसकी हत्या कर दी फिर परिवार वालों से 10 लाख रुपये फिराैती की मांग की. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस मामले में एक अन्य आराेपी की तलाश की जा रही है.

दोस्त की हत्या
दोस्त की हत्या

नई दिल्लीः बुराड़ी पुलिस काे 23 जनवरी को एक कॉल आई जिसमें चंदन विहार बुराड़ी के रहने वाले 18 साल के रोहन की गुमशुदगी की शिकायत की गयी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की.

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मामले में एसीपी स्वागत आर पाटिल की देखरेख में एसएचओ बुराड़ी राजेन्द्र सिंह की तीन अलग-अलग टीमें सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा, सत्येंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण, कॉन्स्टेबल किशोर, सतीश, प्रदीप, डालचंद, संदीप और रहीस को लगाया गया. एक टीम पूरी तरह टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जांच कर रही थी. दूसरा टीम लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर काम कर रही थी, जबकी तीसरी टीम गुम हुए लड़के के परिवार वालों से जानकारी लेकर आउट स्टेशन को लेकर छानबीन कर रही थी.

बुराड़ी में फिरौती के लिए दाेस्त की हत्या.
छानबीन के दाैरान लोकल इंटेलिजेंस टीम को कुछ शक हुआ. गुम हुए लड़के का कोई भी बैड हैबिट या किसी भी तरह की लफड़े वाली जानकारी सामने नहीं आई. जिससे पुलिस को लगा कि रोहन को कहीं अगवा किया गया हो. फिर टेक्निकल सर्विलांस से उसके फोन के लोकेशन के बारे में पता किया गया. कॉल डिटेल में पुलिस को लापता लड़के रोहन से बात करने वाले गोपाल के बारे में पता चला. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को बरगलाया.

इसे भी पढ़ेंः दहेज के लालच में पति ने की पत्नी की हत्या, सिर काट धड़ से किया अलग

सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारी बात बता दी. गाेपाल ने बताया कि रोहन के किडनैपिंग की प्लानिंग की गयी थी. उसकी हत्या करने के बाद परिजनाें से 10 लाख की फिराैती मांगनी थी. उसकी निशानदेही पर उसके एक और साथी सुशील को दबोचा गया. फिर रोहन की डेड बॉडी को पुलिस ने बुराड़ी के हरित विहार ए. ब्लॉक से बरामद कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः लालची बेटे ने संपत्ति के लिए पिता की गोली मार की हत्या


दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया की वे रोहन के परिवार वालों से 10 लाख की डिमांड कर पाते, उससे पहले पता लगा कि उन्होंने पुलिस को राेहन के गुमशुदा होने की जानकारी दे दी है. फिर पकड़े जाने के डर से बॉडी को उस कमरे में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी के साथ साथ उसका मोबाइल फाेन भी बरामद कर लिया है. इस मामले में और आगे की छानबीन की जा रही है. साथ ही इस मामले में फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.