दिल्ली

delhi

नोएडा: चंद घंटों की बारिश ने लगाया रफ्तार पर ब्रेक, DND पर भीषण जाम

By

Published : Mar 7, 2020, 8:09 AM IST

नोएडा सेक्टर 37 से लेकर महामाया फ्लाईओवर और सेक्टर 18, 14, 15 और 16 के साथ ही एक्सप्रेस-वे और डीएनडी पर भी जाम की स्थिति बनी हुई थी.

traffic jam at mahamaya flyover
DND पर लगा जाम

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में कई घंटे बारिश के बाद महामाया फ्लाईओवर से लेकर नोएडा सेक्टर 14 तक रोड पर भीषण जाम लगा रहा. यही हाल डीएनडी पर भी देखने को मिला. वहीं महामाया फ्लाईओवर के पास इस जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गई.

DND पर लगा भीषण जाम

नोएडा सेक्टर 37 से लेकर महामाया फ्लाईओवर और सेक्टर 18, 14, 15 और 16 के साथ ही एक्सप्रेस-वे और डीएनडी पर भी जाम की स्थिति बनी हुई थी. बारिश बंद होने के बाद लोग अपने-अपने घर पंहुचने की जल्दबाजी में ऑफिसों से निकले और सड़को पर वाहन ही वाहन दिखाई दिए. लोगो की गाड़ियां चलने की जगह रेंगती नजर आईं.

लंबा जाम, पुलिस नदारद

नोएडा की सड़कों पर वाहनों का चक्का जाम हो गया, जाम करीब 4 से 5 कि.मी. के दायरे में रहा और भारी तादाद में लोग अपने वाहन में जाम खुलने का इंतजार करते हुए नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details