दिल्ली

delhi

एक फरवरी से 31 मार्च तक नोएडा में लगाई गई धारा 144

By

Published : Feb 1, 2022, 10:08 AM IST

नोएडा में धारा 144 का समयावधि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है. आगामी विधानसभा चुनाव और अन्य त्योहारों के मद्देनजर नोएडा में धारा 144 की समयावधि को बढ़ाया गया है.

Section 144 imposed
Section 144 imposed

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर कमिश्नरी में पूर्व में लगाई गई धारा 144 का समयावधि 31 जनवरी को समाप्त हो गया, जिसे 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 और त्योहारों के मद्देनजर अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी द्वारा 19 बिंदुओं को प्रदर्शित करते हुए आदेश जारी किए गए हैं. एक फरवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक जनपद में एक बार फिर धारा 144 लागू रहेगी. वहीं जो कोई भी धारा 144 के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी के अपर पुलिस उपायुक्त कानून-व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने 19 बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए धारा 144 को एक फरवरी से लेकर 31 मार्च तक के लिए प्रभावी रूप से लागू किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि फरवरी और मार्च में बसंत पंचमी, मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिन, संत रविदास जयंती, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, शबे बरात सहित अन्य पर्व और आगामी सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 की तिथियों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं. 10 फरवरी को जहां तीनों विधानसभा में मतदान है, वहीं 10 मार्च को ही मतगणना भी होनी है.

धारा 144 बढ़ाई गई

ये भी पढ़ें: दिल्ली की ये चार झीलें बनेंगी पर्यटन स्थल, एक का आज होगा लोकार्पण

वहीं एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि तमाम कारणों को ध्यान में रखते हुए जनपद में शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से यह आवश्यक कदम उठाया गया है. धारा 144 लागू करने का मकसद शरारती तत्वों को ऐसी गतिविधियां को रोकना है, जिससे कोई प्रतिकूल वातावरण न बने. इसके साथ ही आदेश में यह भी है कि जो कोई भी द्वारा धारा 144 के निर्देश और आदेश का उल्लंघन करेगा उसके उपर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details