ETV Bharat / city

दिल्ली की ये चार झीलें बनेंगी पर्यटन स्थल, एक का आज होगा लोकार्पण

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:19 AM IST

राजधानी दिल्ली के चार झीलों का विकास किया जा रहा है. इन्हें पर्यटन स्थलों के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इनमें से एक का आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम लोकार्पण कर रही है.

east delhi municipal corporation develops ponds for water storage and for tourist attraction
east delhi municipal corporation develops ponds for water storage and for tourist attraction

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली की एक और झील अब पर्यटन स्थल बनेगी. इसका आज लोकार्पण किया जाएगा, जहां दिल्ली वाले सैर करने आ सकेंगा. पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र की चार बड़ी झीलों का विकास कर रहा है. इनमें मंडावली, गाजीपुर, गाजीपुर गांव और शाहदरा झील शामिल हैं. इन झीलों में ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए सभी झीलों के पास सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगाने की प्लानिंग है.



मंडावली और गाजीपुर झील के डेवलपमेंट के लिए पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के एमपी फंड से तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. इसके साथ ही गाजीपुर गांव में NGO की मदद से झील का विकास किया जा रहा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के फंड से शाहदरा झील के डेवलपमेंट का काम पूरा कर लिया गया है. शाहदरा झील को एक खूबसूरत पर्यटक स्थल के तौर पर भी डेवलप किया गया है.

सभी झीलों के पास सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) लगाने की प्लानिंग है.

दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि शहादरा झील का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. मंगलवार को इसे जनता को समर्पित किया जाएगा. झील का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी करेंगे इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहेंगे. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि शाहदरा झील दिल्ली के यमुना पार इलाके की पहचान बनेगा. यह दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.