दिल्ली

delhi

नोएडा पुलिस की महिलाकर्मियों ने निकाली पिंक तिरंगा रैली, जमकर किया डांस

By

Published : Aug 15, 2022, 9:43 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 9:58 AM IST

Additional Commissioner of Police Bharti Singh के नेतृत्व में Pink Tiranga Rally का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सभी महिलाओं को आगे आकर Azadi Ka Amrit Mahotsav कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना रहा है.

Noida Police Pink Tiranga Rally Azadi Ka Amrit Mahotsav
इस तरह नोएडा पुलिस की महिलाकर्मियों ने निकाली पिंक तिरंगा रैली

नई दिल्ली/नोएडा : आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of Independence) के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) द्वारा पिंक तिरंगा रैली (Pink Tiranga Rally) का आयोजन किया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने पब्लिक के साथ देश भक्ति गीत पर नृत्य किया गया.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी का अमृत-महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, चाइना कट मार्केट व आसपास की अन्य जगहों पर पिंक रैली का आयोजन किया गया. महिलाओं की सहायता हेतु बनाये गये इन पिंक बूथों पर पुलिस अधिकारीगण व महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एकत्र होकर एक खास उत्सव मनाया गया.

इस तरह नोएडा पुलिस की महिलाकर्मियों ने निकाली पिंक तिरंगा रैली

पिंक रैली में महिला सुरक्षा इकाई व स्वयं सिद्धा टीम की लगभग 300 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर घनी व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व मुख्य बाजारों में पिंक वाहनों व पैट्रोलिंग वाहनों से रूट मार्च किया गया और महिलाओं के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने की कोशिश की गयी. पिंक रैली कार्यक्रम में डीसीपी महिला सुरक्षा मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी महिला सुरक्षा अंकिता शर्मा, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेद्वी, एसीपी रजनीश वर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :देश की आजादी में इन गांवों के स्वतंत्रता सेनानियों ने निभाई थी अहम भूमिका, कालापानी की सजा से भी नहीं डिगे कदम

इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह (Additional Commissioner of Police Bharti Singh) ने कहा कि इस पिंक रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी महिलाओं को आगे आकर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो हर वक्त नोएडा पुलिस (Noida Police) उसकी मदद के लिए तैयार है. वह पुलिस से संपर्क जब चाहे कर सकती हैं. महिलाओं के प्रति आत्मविश्वास पैदा करना हमारा पहला उद्देश्य है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 15, 2022, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details